Home Breaking News Rinku Singh के साथ कौन है ये ‘मिस्ट्री गर्ल’? जिम्बाब्वे दौरे के दौरान स्टार क्रिकेट का Video हुआ वायरल
Breaking Newsखेल

Rinku Singh के साथ कौन है ये ‘मिस्ट्री गर्ल’? जिम्बाब्वे दौरे के दौरान स्टार क्रिकेट का Video हुआ वायरल

Share
Share

रिंकू सिंह (Rinku Singh) इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं. रिंकू ने सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 48* रन बनाए थे. इसके बाद तीसरे मैच में वह 1 रन पर नाबाद रहे थे. अब सीरीज़ के बीच रिंकू सिंह जिम्बाब्वे में एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ नज़र आए. रिंकू और मिस्ट्री गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. तो आखिरी कौन है या मिस्ट्री गर्ल? आइए जानते हैं.

दरअसल रिंकू सिंह के साथ नज़र आ रही मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल की बहन शहनील गिल हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनील और रिंकू एक साथ जिम्बाब्वे में वाइल्ड लाइफ का मज़ा लेते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दोनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं.

गिल कर कर रहे हैं कप्तानी

जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान गिल ने हार के साथ शुरुआत की थी. जिम्बाब्वे ने भारत को सीरीज़ का पहला मुकाबला 13 रनों से हरा दिया था. हालांकि फिर दूसरे और तीसरे टी20 में जीत हासिल कर भारत 2-1 से बढ़त बना चुका है. दूसरे मुकाबले में गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 100 रनों से और तीसरे में 23 रनों से जीत हासिल की थी. अब सीरीज़ का चौथा मुकाबला 13 जुलाई, शनिवार को खेला जाएगा. फिर पांच मैच अगले दिन यानी 14 जुलाई, रविवार को होगा.

See also  सीएम योगी ने दिए निर्देश- लू से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करें, अनावश्यक बिजली कटौती न करें

अच्छी फॉर्म में हैं रिंकू

गौरतलब है कि रिंकू सिंह अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. हालांकि सीरीज़ के पहले मुकाबले में रिंकू बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जिसमें टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे टी20 में रिंकू ने ज़ोरदार वापसी करते हुए 48* रनों की शानदार पारी खेली थी. फिर तीसरे टी20 में रिंकू का नंबर बहुत लेट आया और वह अंत में सिर्फ 1* रन बनाकर नाबाद रहे.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...