Home Breaking News नोएडा में चीकू को ढूंढने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम, मालिक ने गली-गली लगा दिए पोस्टर
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में चीकू को ढूंढने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम, मालिक ने गली-गली लगा दिए पोस्टर

Share
Share

कुछ लोगों के लिए उनका पालतू जानवर उनके लिए काफी प्रिय होता है. ये लोग उसे अपने परिवार के जैसा मानते हैं और उसके लिए दूसरों से भिड़ भी जाते हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर-62 से सामने आया है जहां एक कपल ने अपने बिल्ली के लिए कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर उनके कारनामे की चर्चा तेज हो गई. देखते ही देखते पूरा मामला वायरल हो गया. दरअसल एक कपल की पालतू बिल्ली कही खो गई. परेशान कपल ने बिल्ली को खोजने के लिए शहर में पोस्टर तक छपवा डाले. बताने वाले शख्स को एक लाख रुपये देने का ऐलान भी कर दिया. बिल्ली के लिए कपल का ये प्रेम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पोस्टर की चर्चा पर लोगों ने जमकर कमेंटबाजी की.

क्या है पोस्टर में?

15 दिन से गायब हुई पर्शियन नस्ल की बिल्ली के लिए लगवाए गए पोस्टर में उसकी तस्वीर छपी है. तस्वीर के ऊपर मिसिंग कैट लिखा है. नीचे बिल्ली का नाम-चीकू लिखा है. पोस्टर में बिल्ली के रंग का भी जिक्र किया गया है. संपर्क के लिए मोबाइल नंबर के साथ ही खोजकर लाने वाले को इनाम में एक लाख रुपये लिखा गया है.

करीब डेढ़ साल की बिल्ली को खोजने के लिए कपल ने रविवार को पोस्टर छपवाया. बिल्ली के मालिक ने सेक्टर-62 के इलाकों में बकायादा पोस्टर चिपकाकर और पंफलेट बांटकर पर्शियन नस्ल की बिल्ली को ढूंढने में लगे हुए हैं. बिल्ली उनके परिवार के सदस्य की तरह थी, जिसे पति-पत्नी दोनों खूब प्यार देते थे. अभी तक चीकू का कुछ पता नहीं चल पाया है.

See also  क्रिकेटर ऋषभ पंत की लग्जरी मर्सिडीज कार में कैसे लगी थी आग? जर्मनी एक्सपर्ट खोलेंगे राज

पोस्टर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बिल्ली के लापता होने का पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे अपने तरीके से शेयर कर रहे हैं और इस पर कमेन्ट कर रहे हैं. वहीं, पोस्टर के साथ फोन नंबर भी दिया गया है और कहा गया है कि चीकू को ढूंढ़कर लाने वाले को इनाम में एक लाख रुपए कैश दिए जाएंगे.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...