Home Breaking News रोहित शर्मा को लगी किसकी नजर, लगातार दूसरे मैच में हुआ ऐसा हाल
Breaking Newsखेल

रोहित शर्मा को लगी किसकी नजर, लगातार दूसरे मैच में हुआ ऐसा हाल

Share
Share

अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को इंदौर में हुए टी20 में रोहित शर्मा एक बार फिर शून्य पर पवेलियन लौट गए. वह पहली ही गेंद पर बोल्ड हो बैठे. फजलहक फारुखी ने उन्हें पवेलियन भेजा. इस सीरीज के पहले मुकाबले यानी मोहाली टी20 में भी रोहित बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. बैक टू बैक जीरो पर आउट होने के कारण वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने सिर करने की ओर बढ़ रहे हैं. यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का है.

रोहित शर्मा अब तक टी20 इंटरनेशनल में 12 बार जीरो पर आउट हुए हैं. वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर पवेलियन लौटने के मामले में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. यहां पहले पायदान पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं. पॉल ने 13 बार शून्य पर अपना विकेट गंवाया है. यानी रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर आने से ज्यादा पीछे नहीं है. ऐसे में वह टी20 में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के अनचाहा रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए हैं.

लंबे ब्रेक के बाद T20I में लौटे हैं रोहित

रोहित शर्मा लंबे अरसे बाद टी20 इंटरनेशनल में लौटे हैं. उन्होंने अफगानिस्तान सीरीज से ही भारत की टी20 स्क्वाड में वापसी की है. इससे पहले वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नजर आए थे. यानी पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से वह टी20 इंटरनेशनल से दूर बने हुए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए भारतीय चयनकर्ता उन्हें क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में वापस लाए हैं.

See also  अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर कोहली ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, रोहित और राहुल को पछाड़ा

150 टी20 इंटरनेशनल मैच का आंकड़ा

रोहित शर्मा ने इंदौर में हुए टी20 मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह 150 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले टीम इंडिया के पहले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने अब तक 150 टी20 इंटरनेशनल में 30.82 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. वह टी20 में 4 शतक और 29 अर्धशतक भी जमा चुके हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...