Home Breaking News कौन हैं गैलेंट ग्रुप के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल, जिनके ठिकानों पर हुई आयकर छापेमारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कौन हैं गैलेंट ग्रुप के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल, जिनके ठिकानों पर हुई आयकर छापेमारी

Share
Share

लखनऊ। एक हजार करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोप की पड़ताल को लेकर आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार को गैलेंट ग्रुप के 60 ठिकानों पर छापेमारी की। ग्रुप के लखनऊ, गोरखपुर और दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल तथा बिहार में स्थित दफ्तरों व ठिकानों में छापेमारी की कार्रवाई में 200 करोड़ रुपये के आयकर चोरी का मामला सामने आने की सूचना है। कंपनी की स्पोंज आयरन, स्टील, रोलिंग मिल, पावर प्लांट, फ्लोर मिल व सीमेंट की फैक्ट्रियों के अलावा रियल एस्टेट और अन्य कारोबारों में भागीदारी है।

सूत्रों के अनुसार, आयकर की विभिन्न टीमों ने बुधवार की सुबह से ही चन्द्र प्रकाश अग्रवाल की कंपनियों, दफ्तर, घर, भाई व रिश्तेदारों के घरों सहित कई ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कर चोरी से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला। लखनऊ के महानगर स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के फ्लैट और सिकंदरबाग समेत चार ठिकानों की छानबीन की गई।

गंगा सप्तमी के दिन बन रहे हैं तीन अत्यंत शुभ योग, पढ़िए आज का पंचांग

महानगर में गैलेंट ग्रुप के पार्टनर शोभित अग्रवाल के घर के अलावा कोलकाता स्थित पांच स्थानों पर कार्रवाई की गई है। यह ग्रुप होटल व्यवसाय से भी जुड़ा है। गोरखपुर के खोराबार में विकास प्राधिकरण द्वारा 175 एकड़ मे विकसित किये जा रहे आवासीय व व्यावसयिक योजना का ठेका भी इसी ग्रुप को मिला है।

आयकर की टीम ने चन्द्र प्रकाश अग्रवाल के बिहार में स्थित परिजनों के यहां भी छापेमारी की है। वहीं गुजरात में सूरत, भरूच समेत कई शहरों में छापेमारी जारी है। दिल्ली में कंपनी के कई दफ्तर और मालिकों के आवास में छानबीन की जा रही है।

See also  Pakistan में स्थानीय पुलिस ने की यह खास घोषणा, जानिए क्या कहा

अभी तक करोड़ों करोड़ों रुपए की 100 से ज्यादा संपतियों के दस्तावेजों को भी टीम ने बरामद किया है। इसके अलावा संदिग्ध लेन-देन से जुड़े दस्तावेज भी आयकर विभाग ने बरामद किए है। कई लैपटाप और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। इस ग्रुप की लखनऊ के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में भी राज्य सभा सदस्य रहे संजय सेठ के साथ साझेदारी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...