नई दिल्ली। कापीराइट उल्लंघन को लेकर पटकथा लेकर अरमान शंकर शर्मा की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स, हाटस्टार, नेटवर्क नेशनल जियोग्राफी समेत अन्य के खिलाफ समन जारी किया है। न्यायमूर्ति अमित बंसल ने बेयर ग्रिल्स, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, एनबीसी यूनिवर्सल इंक को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई स्थगित कर दी।
सुनवाई के दौरान ग्रिल्स की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता ने कहा कि उनके मुवक्किल मध्यस्थता की कोशिश करना चाहते हैं। इस पर पीठ ने मामले को दिल्ली हाई कोर्ट मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थता के लिए भेज दिया।
किताब की कहानी के कॉपीराइट का किया जिक्र
शर्मा ने कहा कि वर्ष 2009 में उन्होंने एक रियलिटी शो की परिकल्पना की और “आखरी दम तक- द लास्ट ब्रीथ नामक एक स्क्रिप्ट लिखी। उन्होंने कहा कि उक्त स्क्रिप्ट का कापीराइट विधिवत रूप से दस जनवरी 2011 को पंजीकृत किया गया था।
हॉटस्टार के इस शो पर लगाया आरोप
शर्मा ने कहा कि मार्च 2022 में उन्हें पता चला कि हॉटस्टार पर प्रसारित किए जा रहे शो ‘गेट आउट अलाइव विद बियर ग्रिल्स’ के प्रसारण से प्रतिवादियों द्वारा कापीराइट कार्य का उल्लंघन किया जा रहा है। इस पर उन्होंने उक्त शो के प्रसारण से रोकने की मांग की। मामले में आगे की सुनवाई 17 जनवरी 2023 को मध्यस्थता के लिए और 22 फरवरी 2023 को अदालत के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है।