Home Breaking News आतिशी को क्यों याद आए अंग्रेजों के गुलामी वाले दिन? जानिए किस पर लगाया केजरीवाल की सेहत से खिलवाड़ का आरोप
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

आतिशी को क्यों याद आए अंग्रेजों के गुलामी वाले दिन? जानिए किस पर लगाया केजरीवाल की सेहत से खिलवाड़ का आरोप

Share
Share

नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन न दिए जाने को लेकर आप ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में कोर्ट में याचिका भी दायर की थी, जिस पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और इसपर सोमवार को फैसला आएगा। वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है।

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन देने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की। इस याचिका के विरोधमें दो वकील आए। यह वकील हैं योगेंद्र हांडू और बानी दीक्षित। ये दोनों वकील जेल प्रशासन की तरफ से कोर्ट में पेश हुए। ये दोनों वकील LG कार्यालय के स्पेशल काउंसिल हैं। इससे साबित होता है कि इस साजिश में LG कार्यालय भी शामिल है।

पीएम मोदी अंग्रेजों की तरह क्रूरता कर रहे: आतिशी

उन्होंने कहा कि जैसे आजादी से पहले अंग्रेज जेल में भगत सिंह के साथ क्रूरता करते थे, वैसे ही आज नरेंद्र मोदी की BJP सरकार अपने विरोधी नेताओं के साथ कर रही है। BJP और नरेंद्र मोदी सरकार का राजनैतिक हथियार ED है। ED का काम मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच करना होता है। यहां ED अरविंद केजरीवाल के खाने पर सवाल उठा रही है। क्या उनके खाने में पैसे छुपाए हुए थे?

‘जेल प्रशासन ने निजी जानकारी ईडी को क्यों दी?’

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कोर्ट की हिरासत में हैं तो जेल प्रशासन ने किस नियम के तहत उनकी निजी जानकारी ED को दी? आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब जेल में किसी को दवा लेने से रोका जा रहा है। यह कोई हत्यारा या अपराधी नहीं बल्कि दिल्ली की जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं। नरेंद्र मोदी और उनकी BJP सरकार केजरीवाल को दिए जाने वाला इंसुलिन रोककर उन्हें जान से मारने की साजिश रच रहे हैं।

See also  ई-ऑक्शन में 450 करोड़ की बोली… LDA ने तीन गुना अधिक कीमत पर बेचे प्लॉट्स
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...