Home Breaking News जसप्रीत बुमराह ने क्यों छोड़ा श्रीलंका? मुंबई लौटने की असली वजह आई सामने, बनने वाले हैं पिता
Breaking Newsखेल

जसप्रीत बुमराह ने क्यों छोड़ा श्रीलंका? मुंबई लौटने की असली वजह आई सामने, बनने वाले हैं पिता

Share
Share

भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं. बुमराह इन दिनों खेले जा रहे एशिया कप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन 4 सितंबर नेपाल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले वो मुंबई वापस आ गए थे. अब बुमराह ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है कि वो पिता बन गए हैं और उनके घर में बेबी बॉय ने जन्म लिया है.

बुमराह ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके नन्हें बेटे का सिर्फ हाथ दिख रहा है. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने अपने दिल की बात लिखी. बुमराह ने लिखा, “हमारी छोटी फैमिली बड़ी हो गई है और हमारे दिल इतने भरे हुए हैं जिसकी हम कभी कल्पना कर सकते हैं! इस सुबह हमने अपने छोटे बच्चे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में वेलकम किया. हम चांद से पर हैं और हमारी ज़िंदगी का यह नया चैपटर अपने साथ जो कुछ भी लाता है उसके लिए इंतज़ार नहीं कर सकते.”

‘साथ जी नहीं सकते, मर तो सकते हैं…’, प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या

एशिया कप का हिस्सा बने थे बुमराह 

बुमराह ने इंजरी से उबरकर करीब एक साल बाद वापसी की. उन्हें एशिया कप से पहले आयरलैंड दौरे पर भारत की कमान सौंपी गई. तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में भारत ने बुमराह की कप्तानी में 2-0 से शानदार जीत दर्ज की. आयरलैंड दौरे पर बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और अपनी लय हासिल की. वहीं एशिया कप में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, बारिश के चलते रद्द हो गया था.

See also  खुर्जा में आयोजित दो दिवसीय विधानसभा विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में विस्तारकों संबोधित करने पहुंचे सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. मैच में बारिश के चलते दूसरी पारी की शुरुआत ही नहीं हो सकी थी. भारतीय टीम को गेंदबाज़ी का मौका नहीं मिल सका था. हालांक बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में 14 रन बनाए थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...