Home Breaking News अतुल सुभाष सुसाइड पर लोगों को क्यों याद आई आयशा की दर्दनाक कहानी? पुराना वीडियो वायरल
Breaking Newsराष्ट्रीय

अतुल सुभाष सुसाइड पर लोगों को क्यों याद आई आयशा की दर्दनाक कहानी? पुराना वीडियो वायरल

Share
Share

हैदराबाद: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. 34 वर्षीय सुभाष ने पत्नी के व्यवहार से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने से पहले उन्होंने करीब 80 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया. साथ ही 24 पन्नों का नोट लिखकर अपनी मौत के लिए पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया है.

अतुल सुभाष और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर लोग उनके समर्थन में लगातार पोस्ट कर रहे हैं और कई लोग सरकारी तंत्र पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं.

सुभाष की मौत की चर्चा के बीच गुजरात की आयशा का केस भी सोशल मीडिया पर लोग साझा कर रहे हैं. आयशा ने 25 फरवरी, 2021 को नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी. आत्महत्या करने से पहले उसने वीडियो रिकॉर्ड किया था और उसे अपने पति आरिफ को भेजा था. वीडियो में उसने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि, “मैं दुआ करती हूं कि यह प्यारी नदी मुझे अपने गले लगा ले.”

इस पुरानी घटना को अतुल सुभाष केस से जोड़ रहे हैं और लोग आयशा का ये वीडियो साझा कर रहे हैं.

आयशा और आरिफ दोनों मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे. उनकी शादी 2018 में हुई थी. इसके बाद आयशा पति के साथ अहमदाबाद के वातवा क्षेत्र में रहती थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों की तरफ से दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. आयशा की मौत के मामले में निचली अदालत द्वारा पति आरिफ को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.

See also  मस्जिद या हरिहर मंदिर? सर्वे रिपोर्ट आज होगी पेश, हाई अलर्ट पर संभल

सुभाष और आयशा के मामले एक जैसे हैं, लेकिन उनकी मौत के लिए जिम्मेदार किरदार बिलकुल उलट हैं. सुभाष ने जहां अपनी पत्नी और उसके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं, आयशा ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. दोनों ही मामलों से समाज में व्याप्त बुराइयां उजागर होती हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...