Home Breaking News सहारनपुर में भाजपा नेता ने क्‍यों की तीन बच्‍चों की हत्‍या? पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहारनपुर में भाजपा नेता ने क्‍यों की तीन बच्‍चों की हत्‍या? पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की गंगोह पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने 3 बच्चों की हत्या करने वाले अभियुक्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता योगेश रोहिल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सहारनपुर जिले में शनिवार को अवैध संबंध के शक में भाजपा नेता योगेश रोहिल्ला ने अपनी पत्नी नेहा और 3 बच्चों को गोली मार दी जिसमें तीनों बच्चों की मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं,  तीनो बच्चों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया गया

अपने तीन बच्चों की हत्या करने वाला BJP नेता गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मामले में पीड़ित महिला नेहा के भाई रजनीश कुमार की तहरीर पर शनिवार को संबंधित धाराओं में गंगोह पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जैन ने बताया कि थाना गंगोह प्रभारी पीयूष दीक्षित ने अभियुक्त योगेश रोहिला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी पिस्तौल, 10 कारतूस , एक कारतूस नाल मे फंसा हुआ व 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त योगेश ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है, उसकी पहली पत्नी का निधन वर्ष 2012 में हो गया था और फिर उसने वर्ष 2013 में नेहा से दूसरी शादी की थी, जिससे तीन बच्चे हुए।

See also  अमेरिका ने रूस के खिलाफ उठा लिया ये बहुत बड़ा कदम, कई दिनों से चल रही थी इसकी प्लानिंग

रोहिल्ला ने पुलिस को सूचना दी कि उसने अपने परिवार को मार दी है गोली

रोहिल्ला ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से नेहा का किसी अन्य व्यक्ति से कथित तौर पर अवैध संबंध चल रहा था। रोहिल्ला ने कहा कि काफी समझाने बुझाने पर भी उसकी पत्नी ने उस व्यक्ति से अवैध संबंध को समाप्त नहीं किया था, इसी बात से क्रोधित होकर उसने शनिवार को अपने ही घर में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी नेहा व तीनों बच्चों को गोली मार दी थी और खुद ही पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सजवान ने बताया कि यह घटना सागाठेड़ा गांव में हुई जब रोहिल्ला ने पुलिस को सूचना दी कि उसने अपने परिवार को गोली मार दी है।

3 बच्चों की हो गई मौत और नेहा का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस के अनुसार घटना में उसकी बेटी श्रद्धा (12) और बेटे देवांश (5) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी नेहा (36) और बेटे शिवांश (सात) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बाद में शिवांश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और नेहा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गंगोह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक किरत सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि मुझे नहीं पता कि घटना किस वजह से हुई। यह दर्दनाक है।” यह पूछे जाने पर कि क्या रोहिल्ला पार्टी के किसी पद पर थे, सिंह ने कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ता था, लेकिन यहां सवाल यह नहीं है कि आरोपी भाजपा से है या किसी अन्य राजनीतिक दल से, यह घटना अमानवीय है।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...