Home Breaking News रानी मुखर्जी 8 साल की बेटी को दुनिया से क्यों रखती हैं छिपाकर, एक्ट्रेस का जवाब सुनकर हर मां को होगा गर्व
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

रानी मुखर्जी 8 साल की बेटी को दुनिया से क्यों रखती हैं छिपाकर, एक्ट्रेस का जवाब सुनकर हर मां को होगा गर्व

Share
Share

नई दिल्ली। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में रानी मुखर्जी की एक्टिंग को खासा सराहा गया, हालांकि फिल्म एवरेज साबित हुई। अब रानी मुखर्जी करीना कपूर के शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में पहुंची। जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खासे किस्से शेयर किए। रानी ने बेटी अदीरा को दुनिया की नजरों से दूर रखने का कारण भी बताया।

क्यों बेटी अदीरा को रानी मुखर्जी रखती हैं प्राइवेट

करीना कपूर इन दिनो ‘व्हाट वुमन वांट’ नाम से शो कर रही हैं। जिसमें वो अलग-अलग स्टार्स को अपने शो पर बुलाती हैं और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल करती हैं। इसी सिलसिले में रानी मुखर्जी भी शो पर पहुंची। जिसमें करीना कपूर के सवाल करने पर उन्होंने बताया, ‘नहीं, सुपरपावर। मैं बहुत प्यार से पैपराजी से कहती हूं कि वो मेरी बेटी की फोटो ना लें और वो फिर उसकी पिक्चर्स नहीं लेते। वो बहुत प्यारे हैं। वो शुरू से ऐसा करते आ रहे हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि मेरे आदि बहुत प्राइवेट पर्सन हैं, मैं प्राइवेट पर्सन हूं।’

दैनिक पंचांग से जानिए, आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

बेटी को सामान्य बचपन देना चाहती हैं रानी

रानी मुखर्जी ने बताया कि कैसे वो ये कोशिश करती हैं कि उनकी बेटी सामान्य बचपन जीये। उन्होंने कहा, ‘आदिरा के लिए स्कूल में नॉर्मल परवरिश बहुत जरूरी थी, क्योंकि जब आप प्रसिद्ध माता-पिता के बच्चे होते हैं तो सामान्य रूप से एक बच्चे पर इतना अधिक ध्यान दिया जाता है। मेरे लिए आदिरा को ये अहसास कराना महत्वपूर्ण था कि वो इसलिए खास नहीं है कि वो किसके घर में पैदा हुई है। उसे खुद के दम पर लाइफ में खुद को खास बनाना होगा।’

See also  कौन है अरबपति पावेल डुरोव? जिन्हें फ्रांस में किया गया गिरफ्तार, क्या हैं आरोप

रानी मुखर्जी वर्क फ्रंट

रानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ‘मर्दानी 3’ में नजर आने वाली हैं। इससे पहले उन्होंने सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ के साथ ‘बंटी और बबली 2’ में काम किया था जहां बंटी और बबली सुपरहिट थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...