Home Breaking News रूस अपने सैनिकों को क्यों दे रहा है वियाग्रा? UN अधिकारी ने किया चौंकाने का दावा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

रूस अपने सैनिकों को क्यों दे रहा है वियाग्रा? UN अधिकारी ने किया चौंकाने का दावा

Share
Share

रूस और यूक्रेन का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बीच रूस का एक युद्धक विमान दक्षिणी रूसी शहर येस्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गया हे जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में 19 लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है. सोमवार को कामिकेज़ ड्रोन से किए गए हमलों में कीव में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों की बारीश कर दी. विमान क्रैश और ड्रोन हमलों में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

यूएन अधिकारी ने की है चौंकाने वाली बात

इसी बीच, संयुक्त राष्ट्र की एक अधिकारी ने चौंकाने वाली बात कही है. यूएन अधिकारी ने दावा किया है कि यूक्रेनी महिलाओं के साथ बलात्कार करने के लिए रूसी सैनिकों को वियाग्रा दी जा रही है. इतना ही नहीं, रूसी सैनिक महिलाओं के साथ बच्चों और पुरुषों को भी अपना निशाना बना रहे हैं.

यूएन की विशेष प्रतिनिधि प्रामिला पैटन के अनुसार, यूक्रेनी महिलाओं के साथ बलात्कार करने और उनके साथ बर्बरता करने के लिए रूसी सैनिकों को वियाग्रा की सप्लाई की जा रही है. पैटन का दावा है कि ऐसा रूस जान बूझकर किया जा रहा है ताकि यूक्रेन के लोगों से बर्बरता की जा सके, जो रूसी सेना की रणनीति का एक हिस्सा भी है.

महिलाओं, छोटे बच्चों और पुरुषों के साथ भी बर्बरता

प्रामिला पैटन ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि, ‘जब महिलाओं को कई दिन बंधक बनाकर रेप किया जा रहा है, जब छोटे बच्चों और पुरुषों का भी शारीरिक शोषण शुरू कर दिया गया हो, जब महिलाओं के जननांगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा हो, जब महिलाएं रूसी सैनिकों के पास वियाग्रा होने की गवाही दे रही हों, तो यह साफ तौर पर एक सैन्य रणनीति है.’

See also  यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सोनू सूद ने की मदद, सोशल मीडिया पर हो रही वाहवाही

यूएन की प्रामिला पैटन ने आगे कहा कि पीड़ितों ने बताया है कि उनके साथ रेप के दौरान क्या कहा जा रहा है, उससे साफ जाहिर होता है उनके साथ जान-बूझकर हैवानियत दिखाई जा रही है.

महिलाओं को शिकार बना रहे हैं रूसी सैनिक

पैटन ने यूएन में जानकारी देते हुए बताया कि जब से यूक्रेन और रूस का युद्ध शुरू हुआ है, तब से अभी तक 100 से ज्यादा रेप और शारीरिक शोषण के मामले में यूक्रेन में सामने आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि जितने मामले सामने आए हैं, यह सिर्फ सभी मामलों में से कुछ ही हैं. अधिकतर मामले तो ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट ही नहीं की गई है.

पैटन ने आगे कहा कि रूसी सेना की अधिकतर शिकार महिलाएं हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात है कि इसमें पुरुष और बच्चे तक भी शामिल हैं. पिछले महीने यूएन की एक रिपोर्ट में भी यह खुलासा हुआ था कि रूसी सैनिकों ने कई बच्चों के साथ भी रेप किया और इनका शिकार हुआ सबसे छोटा बच्चा सिर्फ चार साल का था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...