Home Breaking News दो साल पहले श्रद्धा की शिकायत पर क्यों नहीं हुई थी आफताब की गिरफ्तारी? मुंबई पुलिस ने दिया ये जवाब
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दो साल पहले श्रद्धा की शिकायत पर क्यों नहीं हुई थी आफताब की गिरफ्तारी? मुंबई पुलिस ने दिया ये जवाब

Share
Share

नई दिल्ली। मुंबई की युवती श्रद्धा वालकर की हत्या में एक और नया खुलासा हुआ है। मिली जानकारी मुताबिक, श्रद्धा ने दो साल पहले 23 नवंबर, 2020 को मुंबई के तुलिंज पुलिस स्टेशन में अपने ब्वॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी थी। श्रद्धा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आफताब पूनावाला उसके साथ अक्सर मारपीट करता है और उसके माता-पिता को भी इसकी जानकारी है। श्रद्धा ने यहां तक कहा था कि आफताब उसे जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी देता है। आरोप है कि मुंबई पुलिस ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।

 आफताब और श्रद्धा में हो गई थी सुलह: मुंबई पुलिस

वहीं, मुंबई पुलिस द्वारा श्रद्धा की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर 2 साल बाद विभाग का बचाव किया गया है। सुहास बावचे (DCP-जोन 5, मुंबई) का कहना है कि श्रद्धा वालकर की शिकायत को लेकर मामले में जो ज़रूरी कार्रवाई करनी थी वो की गई, जांच के बाद शिकायतकर्ता ने कहा था कि उनके बीच आपस में सुलह हो गई है। इसको लेकर उन्होंने लिखित स्टेटमेंट भी दिया था।

टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा

श्रद्धा वालकर ने करीब दो साल पहले महाराष्ट्र में पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब आमीन पूनावाला ने उसे मारने की कोशिश की। इसके साथ श्रद्धा ने कहा था उसे डर है कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा।

शहरी विकास मंत्री के विकासनगर दौरे का विरोध, काले झंडे लेकर जा रहे 11 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

गौरतलब है कि आफताब अमीन पूनावाला पर आरोप है कि उसने 18 मई, 2022 को दिल्ली के छतरपुर में किराये में मकान में मामूली विवाद के दौरान गर्लफ्रेंड श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव के करीब 35 टुकड़े किए। अपना अपराध छिपाने के क्रम में आफताब ने 300 लीटर का रेफ्रीजरेटर खरीदा और उसने श्रद्धा के टुकड़ों को रखा और कई सप्ताह तक रखा दिल्ली और गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में फेंकता रहा।

See also  ऑटो का किराया देने के बहाने से घर पर बुलाकर की झाड़ू से पिटाई, जानिए पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...