Home Breaking News आखिर क्यों की गई थी सूरजमान की हत्या? गैंगस्टर कपिल की गर्लफ्रेंड काजल का बड़ा खुलासा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

आखिर क्यों की गई थी सूरजमान की हत्या? गैंगस्टर कपिल की गर्लफ्रेंड काजल का बड़ा खुलासा

Share
Share

नोएडा। नोएडा में सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में जिम के बाहर 19 जनवरी को हुई एयरलाइंस कर्मी सूरजमान की हत्या की पटकथा घटना से दो माह पहले लिखी गई थी।

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार की गैंगस्टर कपिल मान की गर्लफेंड कागज खत्री को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ में बात सामने आई है। काजल भी चक्रव्यूह में शामिल रही थी।

नोएडा पुलिस काजल से मिले दस्तावेज से अन्य साक्ष्य एकत्रित करेगी और हत्याकांड की कड़ी को जोड़ेगी। उधर, तीन आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस 10 को गिरफ्तार कर चुकी है। संपत्ति की जानकारी कर कुर्की कराने की तैयारी में है।

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि मर्डर में काजल की भूमिका अहम थी। करीब दो माह पहले से हत्या की रणनीति बनाई गई थी। काजल हत्या से पहले भी नोएडा आई थी और जेल में मिलने के लिए गई थी। काजल की जानकारी में ही प्लानिंग और पैसे देकर शूट आउट हुआ था।

कई आरोपितों को छिपाने में भी काजल की भूमिका थी। नवीन व एक अन्य आरोपित को काजल ने ही 1.5-1.5 लाख रुपये दिए थे। इसमें कपिल मान की सहमति थी। पुलिस के गिरफ्तार होने से पहले काजल ने अंडरग्रांउड रहकर ही आरोपितों को छिपाने का काम भी किया।

2016 में जिम में मिले, बन गए हमसफर

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि काजल और कपिल मान की मुलाकात वर्ष 2016 में रोहिणी के सत्या जिम में हुई थी। कपिल ने खुद को स्पोर्टस पर्सन व ट्रेनर बताकर नजदीकी बढ़ाई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई। फिर दोनों ने वर्ष 2019 में कपिल से शादी कर ली थी। बाद में काजल को पता चला कि कपिल गैंगस्टर है। फिर कपिल के हर काम में काजल साथ देने लगी।

See also  मार्च में संसद घेरने का एलान, सरकार के बैंक निजीकरण के खिलाफ संगठनों का विरोध प्रदर्शन

कपिल के जेल जाने पर गैंग की जिम्मेदारी काजल ने संभाल ली। फाइनेंस से लेकर गुर्गे हायर करना, हत्या, मारपीट, वसूली जैसे सारे काम काजल के इशारे में होने लगे। हालांकि काम से पहले जेल जाकर या सिंगल एप के माध्यम से बात कर कपिल से सहमति ली जाती थी। इसके बाद काम होता था। वहीं काजल ने दिल्ली विवि के एक कालेज से स्नातक और हिसार से नर्सिंग की पढ़ाई की। काजल ने मुखर्जी नगर में रहकर एसएससी की तैयारी की थी।

गैंगवार में गई सूरज की जान

गैंगस्टर कपिल मान और प्रवेश मान के बीच प्लाट के विवाद को लेकर गैंगवार चल रही है। दोनों पक्ष से गैंगवार में पांच लोगों की जान जा चुकी है। सूरज मान की हत्या भी इसी गैंगवार का नतीजा थी। मृतक के भाई ने तीन नामजद समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस के अनुसार, घटना के अगले दिन कपिल मान के भाई धीरज मान समेत दो को दबोचा था। उसके बाद एक अन्य को पकड़ा था। वहीं पुलिस 10 आरोपितों पर शिकंजा कस चुकी है लेकिन हरजीत, संजीव व तीसरा शूटर की पुलिस को तलाश है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...