Home Breaking News नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आखिर क्यों दूसरी बार बढ़ी लॉन्‍च टाइमलाइन
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आखिर क्यों दूसरी बार बढ़ी लॉन्‍च टाइमलाइन

Share
Share

नोएडाः एक बार फिर नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शुभारंभ में देरी होने जा रही है। जेवर एयरपोर्ट को अप्रैल 2025 तक लॉन्‍च किया जाना था। पर टर्मिनल भवन पर काम समय पर पूरा नहीं हो पाने की वजह से समयसीमा बढ़ गई है। यह दूसरा मौका है जब एयरपोर्ट की टाइमलाइन बढ़ाई गई है। इससे पहले जेवर एयरपोर्ट का काम नवंबर 2024 तक पूरा होना था। टर्मिनल भवन अभी भी निर्माणाधीन है। पहली मंजिल, घरेलू यात्रियों के लिए है, लगभग 70% पूर्ण है, लेकिन इसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय यात्री तल में अधिक समय लगने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 10 मार्च को लखनऊ में एक बैठक के बाद हवाई अड्डे के संचालन की समयसीमा पर अंतिम निर्णय होने की उम्मीद है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक बैठक में हवाई अड्डे की प्रगति पर चर्चा की गई।

नायल, यापल की साइट पर जल्द खुलेगी एम्प्लॉयमेंट विंडो

जेवर एयरपोर्ट के संचालन के लिए सरकारी विभागों और यापल में ऑपरेशन व हैंडलिंग से जुड़े स्टाफ की हायरिंग हो चुकी है। वहीं अब विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाले जाने की तैयारी चल रही है। नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यापल व नायल की वेबसाइट पर इसके लिए 8-10 दिन में एम्प्लॉयमेंट विंडो खोले जाने की तैयारी है। बता दें कि एयरपोर्ट में जिन किसानों ने जमीन दी है और मुआवजे का कम हिस्सा लेते हुए रोजगार का विकल्प चुना था। ऐसे 779 लोग हैं जिन्हें एयरपोर्ट पर रोजगार दिया जाना है। इसके अलावा एडमिन समेत अन्य विभागों का संचालन करने के लिए स्टाफ रखा जाएगा। इन सबके लिए एम्प्लॉयमेंट विंडो खोलने की तैयारी चल रही है।

See also  यूपी विधानसभा सचिवालय में कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक, आदेश जारी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...