नोएडा। Rampur By Election समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव Azam Khan के बेटे विधायक Adbullah Azam ने कहा कि रामपुर में चुनाव नहीं, बल्कि धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि हमने बार बार कहा कि लोगों को वोट डालने से रोका गया, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे हालात में चुनाव कराने की कोई जरूरत ही नहीं थी। भाजपा प्रत्याशी को पहले ही सर्टिफिकेट दे दिया जाता।
”कुछ डंडे कम पड़े, जो इतनी वोटिंग हो गई”
अबदुल्ला आजम ने रामपुर उपचुनाव पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ डंडे कम पड़े थे जो इतनी वोटिंग हो गई। उन्होंने यह तंज रामपुर में कम वोटिंग पर कसा है। अबदुल्लाह ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की नाकामी है कि दोपहर तीन बजे तक 26 फीसद मतदान हो गया था। यह आंकड़ा तो 2.6 होना चाहिए था। उन्होंने व्यंग में कहा कि कुछ लोगों के शायद हाथ कम टूटे या फिर कुछ महिलाओं के साथ बर्बरता कम हुई जो इतनी भी वोटिंग हो गई।