Home Breaking News पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग में बन रहा था रोड़ा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग में बन रहा था रोड़ा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक पत्नी ने प्यार में रोड़ा बन रहे पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. प्रेमी घर के बाहर आग ताप रहा था. गुपचुप तरीके से पत्नी ने अपने प्रेमी को पहले ही बुला कर रखा था. बताया गया कि पति आए दिन पत्नी के प्रेम प्रसंग का विरोध करता था. विरोध को देखते हुए पत्नी ने पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसीके तहत नशे में धुत प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति पर ताबड़तोड़ लाठियों से वार किया और फिर पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति को मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी ने साजिश रची और खुद पति को लेकर अस्पताल जाने लगी. लेकिन पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ.

घटना ठठिया थाना क्षेत्र के भदौसी गांव की है. कहते हैं प्यार करने में उम्र कोई मायने नहीं रखती है बस प्यार ही मायने रखता है. लेकिन प्यार जब जुनून बन जाए तो फिर कोई भी कुछ भी करने से पीछे नहीं हटता. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. करीब 50 वर्षीय पति की हत्या उसकी 45 वर्षीय पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. भदौसी गांव निवासी 50 वर्षीय रईस अपने घर के बाहर आग ताप रहे थे. रईस का विवाद अक्सर अपनी पत्नी आदिबा के साथ हुआ करता था. पति रहीस को आदिवा के गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग की सूचना लग गई थी. जिसके चलते रईस आए दिन अदीबा को समझाता था, कि वह गलत कर रही जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था.

मां को सबक सिखाने के लिए बेटे को उतारा मौत के घाट, पढ़ें लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी का कबूलनामा

पति की हत्या के बाद पत्नी रची साजिश

See also  आखिर खुल गया PNB बैंक के मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या का राज, कातिलों ने उगला सच

बीती शाम विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद पत्नी अदीबा ने गुपचुप तरीके से अपने प्रेमी को अपने घर पर बुलाया और उसको शराब पिलाई. आदिबा का पति भी घर के बाहर आग ताप रहा था. तभी अदीबा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पीछे से रहीस के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिससे रहीस मौके पर ही बेहोश हो गया. उसके बाद आदिबा के प्रेमी ने कुल्हाड़ी से वार कर रईस को मौत के घाट उतार दिया. कहानी में मोड़ तब आया जब अदीबा ने पति को मौत के घाट उतारने के बाद षड्यंत्र रचा. अदीबा अपने पति को खुद ही अस्पताल ले गई. आदिवा ने सोचा था कि इस हत्या में उसका नाम नहीं आ पाएगा.

पुलिस ने बर्ती सख्ती तो महिला ने बताई जुर्म की कहानी

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गहनता से जांच करने लगी. जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो वह टूट गई और उसने अपने पति के साथ की गई घटना का सनसनीखेज खुलासा किया. उसने बताया कि मेरा पति आए दिन मेरे साथ बदसलूकी और मारपीट किया करता था. वहीं मेरी एक युवक से दोस्ती थी, युवक ने नशे में पति के सर पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसके सर से बहुत खून निकलने लगा. इसके बाद कुल्हाड़ी से उसके सर पर वार किए गए जिसके चलते उसकी मौत हो गई. घटना के महज कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.

कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंगों के चलते इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है वही पत्नी के खूनी खेल से गांव में सनसनी फैली हुई है हर कोई सोचने पर मजबूर है कि एक पत्नी वह भी इतनी उम्र में अपने पति की कैसे हत्या कर सकती है करवा सकती है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...