Home Breaking News हार्ट अटैक से पत्नी की मौत, सदमे में पति ने भी तोड़ दिया दम, एक साथ जलीं दोनों की चिताएं
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हार्ट अटैक से पत्नी की मौत, सदमे में पति ने भी तोड़ दिया दम, एक साथ जलीं दोनों की चिताएं

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी के ह्रदय गति रुकने से हुए निधन के 12 घंटे के अंतराल में पति ने भी दम तोड़ दिया. पत्नी की मौत से पति काशीराम बेहद दुखी था. सुबह से काशीराम के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. मिलने-जुलने वाले नाते रिश्तेदार लगातार उसे संभाल रहे थे. लेकिन उसपर किसी के समझाने का कोई असर नहीं हो रहा था. पत्नी के वियोग में उसकी भी सांसें थम गईं.

दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ फतेहाबाद के जोनेश्वर घाट पर किया गया. इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखें नम थीं. मौत से पहले दंपति दुनिया को एक साथ छोड़ने की बात कहते थे. बीते दिन उनकी बात सच साबित हो गई. दंपति की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

बता दें कि यह वाकया फतेहाबाद कस्बे के अम्बेडकर मोहल्ले का है. जहां पति-पत्नी का एक साथ संसार से चले जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. अंबेडकर मोहल्ले में कमलेश उर्फ़ मलूकी (58) की शादी 40 वर्ष पहले पूर्व गंगाराम का नगला निवासी काशीराम (65) के साथ हुई थी. शादी के 10 साल बाद कमलेश अपने पति काशीराम के साथ अपनी मां के घर अंबेडकर नगर में रहने लगी.

पत्नी के निधन के 12 घंटे के अंतराल में पति ने भी दम तोड़ दिया

कमलेश हर रोज की तरह सोमवार सुबह घर का काम कर रही थी. करीब 10 बजे अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा. कुछ ही देर में कमलेश की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई. मृतक के भाई का नाम विजेंद्र है. विजेंद्र देहरादून में सरकारी अध्यापक के पद पर नौकरी करते हैं. विजेंद्र को बहन कमलेश की मौत की सूचना दी गई.

See also  मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 2 बसें आपस में टकराईं, 40 से ज्यादा यात्री घायल

अंतिम संस्कार के लिए विजेंद्र के आने का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन सोमवार को ही 12 घंटे बाद रात्रि में करीब 10 बजे कमलेश के पति काशीराम को अटैक पड़ गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई. बीते मंगलवार को दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.   एक ही दिन में पति-पत्नी की मौत की सूचना आसपास के गांवों में फ़ैल गई. लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...