Home Breaking News बच्‍चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्‍नी, ताजमहल से रील बना पति को भेजी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बच्‍चों को लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्‍नी, ताजमहल से रील बना पति को भेजी

Share
Share

अलीगढ़ में सास-दामाद का मामला अभी सुर्खियों में था कि एक और मामले ने सभी को हैरान कर दिया. हालांकि ये मामला सास-दामाद का नहीं बल्कि प्रेमी-प्रेमिका का है. प्रेमिका शादीशुदा है और चार बच्चों की मां है. एक दिन प्रेमिका अपने पति को छोड़कर आशिक के साथ भाग गई. साथ में अपने चारों बच्चों को भी ले गई. यही नहीं उसने आगरा के ताजमहल पर जाकर प्रेमी संग वीडियो भी शूट कराया और उसे अपने पति को भेज दिया.

प्रेमी जोड़े के भागने का ये मामला रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का है. शुक्रवार को सोनू नाम के युवक रोरावर थाने पहुंचा. सोनू ने पुलिस को अपनी आपबीति बताई, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. सोनू ने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. साथ में अपने चारों बच्चों को भी लेकर गई है. सोनू ने बताया कि पहले तो उसे लगा कि पत्नी मायके गई है, लेकिन जब उसने प्रेमी के साथ वीडियो भेजा तो उसे देखकर वह हैरान रह गया.

घर से पैसे और जेवरात भी ले गई है पत्नी

सोनू ने बताया कि दोनों ताहमहल घूम रहे हैं. साथ में उनके मेरे चारों बच्चे भी हैं. पत्नी ने ताजमहल पर वीडियो रील शूट भी कराया और वही वीडियो मेरे पास भेज दिया. साथ में मैसेज लिख दिया कि अब अकेले रहो तुम. पीड़ित पति सोनू ने आरोप लगयाा कि उसकी पत्नी घर से 1.7 लाख रुपए की नकदी और ₹50,000 के जेवरात लेकर भी गई है. पीड़ित सोनू ने पुलिस ने अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई.

See also  जानिए 55 घंटे से ज्यादा काम करना हो सकता है कितना खतनाक

SSP ऑफिस में भी दी शिकायत

यही नहीं पीड़ित सोनू ने न्याय के लिए एसएसपी ऑफिस जाकर भी शिकायत दी. उसने बताया कि पत्नी का प्रेमी उसे बहला-फुसला कर ले गया है. पैसे खत्म होने के बाद वह पत्नी को छोड़ देगा. पत्नी के प्रेमी से उसके बच्चों की जान को खतरा है. इसलिए गुजारिश है कि पुलिस जल्द से जल्द पत्नी सहित बच्चों को बरामद करे. फिलहाल सोनू की शिकायत को पुलिस ने संज्ञान में लिया है.

सास-दामाद केस सुर्खियों में रहा

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले अलीगढ़ जिले में ही एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई थी. सास-दामाद का यह केस काफी सुर्खियों में रहा. हालांकि जब पुलिस दोनों को पकड़ने निकली तो दोनों ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. घरवालों ने थाने में सास को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. उसका कहना है कि वह अपने अपने दामाद के साथ ही रहेगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...