Home Breaking News हाथ-पैर बांधा, गला काट दुपट्टा लपेटा… भाई के प्यार में पत्नी ने शौहर को मरवा डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाथ-पैर बांधा, गला काट दुपट्टा लपेटा… भाई के प्यार में पत्नी ने शौहर को मरवा डाला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 28 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मथुरापुर में खेत के किनारे नाली में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.

मृतक का गला दुपट्टे से बंधा हुआ था और उसकी गर्दन कटी हुई थी. साथ ही मृतक के शरीर पर नुकीली चीज से प्रहार भी किए गए थे. साथ ही पुलिस को घटनास्थल से एक पेपर कटर भी बरामद हुआ था. पुलिस ने शव की पहचान के लिए दो टीमों का गठन किया था. कुछ दिन बाद मृतक की पहचान रहीश (उम्र 40 वर्ष) पुत्र अकबर निवासी सुल्तानपुर कुनहेडी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड के तौर पर हुई थी.

सुपारी देकर कराई पति की हत्या

इसके बाद हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया. 30 अगस्त को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक रहीश की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी देकर हत्या कराई थी. पूछताछ में मृतक रहीश की पत्नी दिलशाना ने बताया कि उसका जावेद नाम के युवक से जान पहचान हो गई थी. दिलशाना ने जावेद को बताया था कि उसका पति रहीश शराब पीकर उसके साथ मारपीट और गाली गलौच करता है, साथ ही रोजमर्रा के खर्चे के लिए पैसे भी नहीं देता. इसी कारण दिलशाना ने जावेद के साथ मिलकर अपने पति रहीश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

See also  5 yoga routines: ये 5 योग नियमित करने से हड्डियां होती हैं मजबूत

पत्नी, प्रेमी समेत चार आरोपी गिरफ्तार 

प्लान के तहत जावेद अपने दोस्त अब्दुल वाहिद से बात की. अब्दुल वाहिद ने बताया कि उसका परिचित आकाश पुत्र मनोज कुमार पैसे लेकर रहीश को मार सकता है. इसके बाद अब्दुल वाहिद ने जावेद और आकाश की मुलाकात कराई. रहीश को मारने के लिए 1 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. 40 हजार रुपये एडवांस के तौर पर आकाश दिए गए. इन रुपयों को अब्दुल वाहिद व आकाश ने आपस में बांट लिया. इसके बाद आकाश ने रहीश की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंकर फरार हो गया. पुलिस ने  जावेद, आकाश, अब्दुल वाहिद और दिलशाना को गिरफ्तार किया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...