Home Breaking News डीजे वाले दोस्त से थे पत्नी के संबंध, रोड़ा बना पति तो प्रेमी व उसके दोस्तों से कराई हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीजे वाले दोस्त से थे पत्नी के संबंध, रोड़ा बना पति तो प्रेमी व उसके दोस्तों से कराई हत्या

Share
Share

फिरोजाबाद. अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति की पत्नी ने ही प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करा दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 18 मई शनिवार को शनिदेव मंदिर के पास खेतों में एक युवक का शव पड़ा मिला था, जिसकी पहचान जोनी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सरजीवन नगर थाना रामगढ़ के रूप में हुई थी. मृतक की पत्नी ज्ञानवती देवी ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वहीं, मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था.

पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी पत्नी ज्ञानवती, जय सिंह यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी जारखी थाना पचोखरा, योगेश पुत्र दयाशंकर और प्रांशु पुत्र राकेश निवासी मदावली थाना टूंडला को गिरफ्तार किया.

हत्या के बाद से घर नहीं पहुंचा था जय सिंह

एसपी सिटी ने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया कि ज्ञानवती का जय सिंह यादव निवासी जारखी से मिलना-जुलना था. हत्या की घटना के बाद से ही जय सिंह घर नहीं पहुंचा. सोमवार को पुलिस ने जय सिंह और उसके दो दोस्तों को नगला बैंदी आश्रम के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी जय सिंह यादव ने पुलिस को बताया कि वह शादी समारोह, जन्मदिन पार्टी अथवा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीजे बजाता है. तीन साल पहले उसने बैकुंठी मैरिज होम तहसील टूंडला में आयोजित शादी समारोह में डीजे लगाया था. वहीं पर ज्ञानवती पत्नी जोनी से मेरी मुलाकात पहली बार हुई थी. फिर मैंने और ज्ञानवती ने एकदूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और हमारी बातचीत शुरू हो गई. हम दोनों के बीच संबंध स्थापित हो गए. ज्ञानवती ने उसकी दोस्ती अपने पति से करा दी. उसके बाद वह ज्ञानवती के घर आने-जाने लगा.

See also  अमेरिका में गांधी, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के विचारों को बढ़ावा देने के लिए पारित किया कानून

शराब का आदी था जोनी

आरोपी ने बताया कि एक साल पहले जोनी की बहन की शादी में हल्दी प्रोग्राम में वह आया था. उसने जोनी और ज्ञानवती को उनके कहने पर रुपये और सामान खर्च करने के लिये दिए थे. उसके बाद उन्होंने जोनी को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की. जोनी शराब का आदी था. उसने जोनी को रास्ते से हटाने के लिए अपने दो दोस्तों को भी बुलाया था. योजना के तहत जोनी को फोनकर ककरऊ कोठी पर बुलाया. फिर चारों लोग चन्द्रवार गेट सोफी वाले घाट पर नहाने के लिए निकल गए, जहां हमने जोनी को शराब पिलाई. उसका गला दबाकर हत्या कर दी. शव को शनिदेव मंदिर के समीप फेंक दिया. जोनी को मारने के बाद उन्होंने ज्ञानवती को भी इसकी जानकारी दे दी थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...