Home Breaking News अवैध संबंध के शक में फावड़े से मारकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति हिरासत में
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अवैध संबंध के शक में फावड़े से मारकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति हिरासत में

Share
Share

निंदूरा (बाराबंकी) : घुंघटेर के बुद्धू पुरवा स्थित भट्ठे पर मजदूरी करने वाले श्रमिक ने अवैध संबंधों के शक में देर रात पत्नी की फावड़े से कई वारकर हत्या कर दी। एसपी दिनेश कुमार, सीओ, थानाध्यक्ष व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लिया है। महिला के चेहरे पर कई वार किए गए थे, जिससे शव क्षति विक्षत हो गया।

सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद अंतर्गत ग्राम सलारपुर के मोतीलाल चौहान घुंघटेर के बुद्धू पुरवा स्थित मीना ब्रिक फील्ड पर अपनी पत्नी रजनी चौहान के साथ ईंट पाथने का काम करता था। रविवार देर रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति मोतीलाल ने पास रखे फावड़े से पत्नी के सिर पर कई वार कर दिए। महिला लहुलूहान होकर मौके पर गिर गई।

महिला की चीख-पुकार सुनकर पास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस महिला को जिला अस्पताल ले गई, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही एसपी, सीओ व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।

ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दंपति के बीच अवैध संबंधों को लेकर रविवार की रात कहासुनी हुई। पति ने पत्नी को फावड़ से कई प्रहार कर मार दिया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी।

See also  एटा के तत्कालीन डीपीआरओ के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज, शौचालय आवंटन में गोलमाल का आरोप
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...