Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में बेटी को घर ले जाने में हुई देरी तो पत्नी ने पति को जड़ दिए चांटे, FIR दर्ज
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में बेटी को घर ले जाने में हुई देरी तो पत्नी ने पति को जड़ दिए चांटे, FIR दर्ज

Share
ग्रेटर नोएडा
Share

ग्रेटर नोएडा । बेटी के सो जाने के बाद उसे मां के पास देरी से छोड़ना एक पिता को भारी पड़ गया। बेटी की मां ने पूर्व पति को थप्पड़ जड़ दिए। यहां तक वहां मौजूद सिक्यरिटी गार्ड्स और महिला के साथियों ने भी उसके साथ बदतमीजी और मारपीट की।

घटना ग्रेटर नोएडा की आईआईटीएल निंबस एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसाइटी के गेट की हैं। बेटी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत

अदालत से मिला है समय

एनआरआई सिटी(ग्रेटर नोएडा) निवासी हरीश को पारिवारिक अदालत से आदेश मिला था कि वह अपनी सात वर्षीय बेटी को दोपहर 2:30 बजे से रात 8:00 बजे तक अपने साथ रख सकता है। इसके बाद उसकी मां के पास आईआईटीएल निंबस एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसाइटी छोड़ना होगा।

बेटी के सो जाने पर हुआ विवाद

बेटी के सो जाने के बाद उसके पिता ने लेट पहुंचने की जानकारी दी थी। उसके बावजूद भी वह अपनी सोती हुई बेटी को गोद में लेकर सोसाइटी के गेट पर पहुंचा था। लेकिन जब वह सोसाइटी के गेट पर पहुंचा, तभी उसका पत्नी और उसके साथियों के साथ विवाद हो गया। जहां उसके साथ मारपीट की गई। पत्नी ने पति को थप्पड़ जड़ दिया।

इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

See also  धर्मेंद्र का डांस सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए किस बात पर खुश हैं लीजेंड अभिनेता
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...