Home Breaking News ‘बीच में आए तो 15 नहीं, तुम्हारे 30 टुकड़े कर दूंगी’, पत्नी ने मेरठ जैसा कांड करने की दी धमकी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘बीच में आए तो 15 नहीं, तुम्हारे 30 टुकड़े कर दूंगी’, पत्नी ने मेरठ जैसा कांड करने की दी धमकी

Share
Share

मेरठ के सौरभ हत्याकांड का खुलासा होने के बाद देश भर में पतियों को धमकाने की खबरें तेजी से बढ़ी हैं. इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा से आया है. यहां एक महिला ने अपने शरीर पर अपने आशिक का नाम गुदवाया है. वहीं जब उसके पति ने आपत्ति की तो उसे 30 टुकड़े कर ड्रम में भर देने की धमकी दी है. यही नहीं, आरोपी महिला अब अपने पति पर जमीन जायदाद बेच कर रुपये देने का दबाव बना रही है.

पीड़ित पति ने इस संबंध में एसपी बांदा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. मामला बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र में जरर गांव का है. इस गांव में रहने वाले जगबंदन पाठक ने एसपी की जनसुनवाई में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. कहा कि उसकी जान को खतरा है. बताया कि उनकी शादी को 12 साल हो चुके हैं. उसके दो बेटियों के अलावा एक बेटा भी है. बावजूद इसके उनकी पत्नी तीन साल से अवैध संबंध में है. उसका प्रेमी औरैया जिले का रहने वाला मोनू सिंह है. 6 महीने पहले एक रात उनके घर में घुस आया था.

पति से मांग रही प्रेमी का खर्चा पानी

उन्हें पता चला तो शोर मचाया और गांव वालों को बुला लिया. इसके बाद गांव के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. इतने के बाद भी उसकी पत्नी की आशिकी खत्म नहीं हुई. पीड़ित ने बताया कि अब उसकी पत्नी सारी जमीन जायदाद बेचकर रुपया लाने का दबाव बना रही है. वह लगातार उससे अपने आशिका का भी खर्चा पानी मांग रही है. वहीं पैसा नहीं देने पर वह मेरठ वाले सौरभ राजपूत जैसा हाल करने की धमकी दे रही है. पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी कहती है कि सौरभ के तो केवल 15 ही टुकड़े हुए थे, तुम्हारे 30 टुकड़े कर ड्रम में भर देगी.

See also  डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, डीएम के दौरे से अस्पताल में हड़कंप,कोविड-19 की रोकथाम के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है जिला प्रशासन

पति को है काट कर ड्रम में भर देने का डर

एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने कहा कि इस संबंध में उसने कई बार थाने में शिकायत दी, न्याय की गुहार लगाई, लेकिन थाना पुलिस ने अब तक कोई मदद नहीं की. ऐसे में उसे डर है कि कहीं सही में उसकी पत्नी उसे काट कर ड्रम में ना भर दे. पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल ने पीड़ित को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाने को आदेश दे दिया गया है. इसमें थाना प्रभारी को पीड़ित की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...