Home Breaking News शराब पीकर घर आए पति को पत्नी ने बांधकर पीटा, मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शराब पीकर घर आए पति को पत्नी ने बांधकर पीटा, मौत

Share
Share

मुरादाबाद। बिलारी के कनाेबी गांव में पंद्रह साल पहले विनीता सिंह अग्नि के सात फेरे लेकर नेपाल सिंह उर्फ भोला का सात जन्म तक साथ निभाने का संकल्प लेकर आई थी। उसी विनीता ने शराब पीकर आए पति ने गाली-गलौज की तो उसे तालिबानी सजा दे दी। पति ने नशे में जैसे ही चारपाई पर लेट कर बड़बड़ाना शुरू किया पत्नी ने उसे चारपाई से बांध दिया। उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई धर्मेंद्र की तरफ से मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करके पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

यह है पूरा मामला

बिलारी कोतवाली के कनोबी गांव निवासी नेपाल सिंह उर्फ भोला शराब पीने का आदी था। आए दिन उसका शराब पीने को लेकर पत्नी विनीता सिंह से विवाद होता था। मृतक के भाई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भोला रोजाना शराब पीकर घर आता था, इससे पत्नी नाराज रहती थी और उसे डंडे से पीटती थी।

मंगलवार की शाम को भी भोला शराब के नशे में घर पहुंचा। इससे लेकर पत्नी से उसका विवाद होने लगा। इस दौरान भोला ने गाली गलौज कर दी। पत्नी ने उस समय तो भोला को एक-दो डंडा मारकर छोड़ दिया। जैसे ही वह चारपाई पर लेटा और बड़बड़ाने लगा, पत्नी ने उसे चारपाई से बांधकर डंडे से पीटना शुरू कर दी।

आरोप है कि रात भर विनीता ने पति के पीटा। वह उसकी मौत होने तक उसे मारती रही। भोला के ताऊ देशराज सिंह का घर पड़ोस में है। वह अपने घर के आंगन में सो रहे थे। बुधवार को तड़के में विनीता उनके पास पहुंची। कहने लगी ताऊ जरा चलो भोला बोल नहीं रहे हैं।

See also  टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश तेज, 60 साल से छोटा, 3.5 साल का कार्यकाल, BCCI ने रखी कड़ी शर्तें

देशराज सिंह ने जाकर देखा तो भोला का सांसें थम चुकी थीं। उन्होंने विनीता को बताया कि भोला की मृत्यु हो चुकी है। तूने इसको मार ही डाला। इसके बाद शोर मच गया। पड़ोस में ही रहने वाला मृतक का छोटा भाई धर्मेंद्र सिंह भी आ गया। इसके अलावा, परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।

घटना की सूचना पर सीओ राजेश कुमार, कोतवाली प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह फारेंसिक टीम को साथ लेकर मौके पर गए और जांच पड़ताल की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...