नई दिल्ली। अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वह रविवार को न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए एक सर्कस पहुंचे थे, जहां से अब एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो एक ग्लोब की तुलना शादी से कर रहे हैं।
इस फनी वीडियो को अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता ने अपने परिवार संग एक सर्कस में मौत का कुआं में एक शख्स करतब करता हुआ दिख रहा है, जिस पर ट्विंकल पूछती हैं कि ये कौन-सा खेल है तो अक्षय बताते हैं कि यह मौत का कुआं है।
आरबीआई ने कहा- घरेलू व्यवस्था में महत्वपूर्ण संस्थान बने SBI, ICICI, HDCF बैंक, जानिए क्या है वजह
अभिनेता ने लिखा फनी कैप्शन वहीं, इस वीडियो को ट्विटर हैंडल पर शेयर कर अभिनेता ने लिखा, कल अपने परिवार के साथ गुड ओल्ड सर्कस देखने का मौका मिला। जब पत्नी ने मुझसे पूछा कि यह व्यक्ति जो करतब दिखा रहा है वो क्या है। काश मैं उसको बता पाता ये शादी है।
यहां देखें वीडियो
https://twitter.com/akshaykumar/status/1609854438201786373?s=20&t=l6BDp9p_4TCyFcKCfo5Siw
अक्षय कुमार का यह फनी कैप्शन पढ़ने के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और उनकी इस वीडियो को रीट्वीट कर रहा है। वहीं, कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर कर उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी थी। इस वीडियो में वो एक अंग्रेजी गाना गाते हुए फनी डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें कोल चीफ इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी साल 1989 में रानीगंज की कोल माइन में हुए हादसे पर आधारित होगी, जहां चीफ इंजीनियर ने अपनी कुशलता दिखाते हुए माइंस में फंसे 65 लोगों की जान बचाई थी। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बन रही ये अनटाइटल्ड रियल लाइफ रेस्क्यू ड्रामा फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।