ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख गांव के रहने वाले ओमपाल गुर्जर ने तनाव के चलते जान दे दी। वह पत्नी के मायके चले जाने के बाद से तनाव में थे। ओमपाल ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
आशंका है कि शव दो दिन पुराना है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के दौरान घर पर कोई नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि ओमपाल बिसरख गांव में परिवार के साथ रहते थे। घरेलू विवाद में कुछ दिन पहले दंपती के बीच विवाद हो गया। तीन दिन पहले उनकी पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी।
दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, हरकत में आई पुलिस, जांच जारी
ओमपाल ने पत्नी के चले जाने की बात अपने दोस्तों को भी बताई थी। बुधवार सुबह 11 बजे के करीब घर से बदबू आने पर पड़ोसी ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्वजन को मौके पर बुलाया और घर का दरवाजा तुड़वाया। कमरे में ओमपाल का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।