Home Breaking News विराट की वजह से BCCI करेगा इस नियम में बदलाव? जानें क्या है फैमिली स्टे पॉलिसी
Breaking Newsखेल

विराट की वजह से BCCI करेगा इस नियम में बदलाव? जानें क्या है फैमिली स्टे पॉलिसी

Share
Share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को लेकर नरमी दिखा सकता है. बोर्ड ने बीते दिनों सख्ती दिखाते हुए नियमों में बदलाव किया था. बीसीसीआई ने नियम बनाया था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी लंबे दौरे पर परिवार को ज्यादा साथ नहीं रख सकेंगे. हालांकि अब इसमें बदलाव किया जा सकता है. इसको लेकर बीसीसीआई जल्द ही अपडेट दे सकता है. विराट कोहली ने बीसीसीआई के नियमों की आलोचना की थी.

दरअसल बोर्ड के नियमों को लेकर कोहली ने निराशा जताई थी. कोहली का कहना था कि विदेशी दौरों पर परिवार के साथ रहने का खिलाड़ियों को फायदा मिलता है. वे मानसिक रूप से बेहतर महसूस करते हैं. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक कोहली के बयान के बाद बीसीसीआई नियमों में बदलाव कर सकती है. अब खिलाड़ी अगर परिवार को साथ रखना चाहते हैं तो वो बोर्ड को आवेदन दे सकते हैं.

खिलाड़ियों के लिए परिवार को लेकर ये हैं मौजूदा नियम –

वे खिलाड़ी जो विदेशी दौरों के दौरान 45 दिनों से अधिक समय तक भारत से बाहर रहते हैं, उनके साथी और 18 साल से कम उम्र के बच्चे हर सीरीज में एक बार दो सप्ताह तक के लिए उनके साथ रह सकते हैं. वे 14 दिनों तक ही परिवार के साथ रह सकते हैं. खिलाड़ियों को अपने निजी स्टाफ ले जाने को लेकर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि अब परिवार को लेकर नियम बदल सकता है.

आईपीएल 2025 के लिए तैयार हैं कोहली –

विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 की तैयारी में व्यस्त हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से है. यह मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. विराट का अभी तक टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. कोहली 252 मैचों में 8004 रन बना चुके हैं.

See also  भारत की हरनाज संधू ने 21 साल बाद रचा इतिहास, जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...