Home Breaking News श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में हरमनप्रीत खेलेंगी या नहीं? उपकप्तान ने दिया बड़ा अपडेट
Breaking Newsखेल

श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में हरमनप्रीत खेलेंगी या नहीं? उपकप्तान ने दिया बड़ा अपडेट

Share
Share

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर गर्दन की चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गई थीं. अब भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया है कि हरमनप्रीत बुधवार को होने वाले श्रीलंका के खिलाफ मैच में खेलेंगी और टीम की कप्तानी भी करेंगी.

स्मृति मंधाना ने कहा, “हरमनप्रीत फिट हैं और कल का मैच खेलेंगी.” दूसरी ओर पूजा वस्त्राकर की फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे थे, जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाई थीं. मंधाना ने पूजा पर अपडेट देते हुए बताया, “मुझे लगता है कि मेडिकल टीम पूजा को स्वस्थ रखने की पूरी कोशिश कर रही है. इससे ज्यादा जानकारी कल मैच से पहले ही मिल पाएगी. मैं फिलहाल उनकी फिटनेस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं कह सकती.” प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो भारत अभी 2 मैचों में एक जीत के साथ ग्रुप ए में चौथे स्थान पर विराजमान है.

खराब फॉर्म से जूझ रही हैं स्मृति मंधाना

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्मृति मंधाना खराब बैटिंग फॉर्म से जूझ रही हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 12 रन की पारी खेली, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत में वो केवल 7 रन बनाकर आउट हो गई थीं. उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा अच्छे खासे रन बना रही हैं, लेकिन स्मृति का फॉर्म में ना होना टीम इंडिया के सामने बड़ी मुश्किल पेश कर सकता है.

उन्होंने यूएई की स्लो पिचों को लेकर कहा, “एक बल्लेबाज के रूप में आप जैसा चाहते हैं, यहां के मैदानों की कंडीशन उम्मीद से बहुत अलग है. इसलिए खिलाड़ियों को टीम का रन रेट बेहतर करने पर ध्यान देना होगा, लेकिन साथ ही टीम को यह भी ध्यान में रखना होगा कि टीम का जीतना भी जरूरी है, जो हमारी पहली प्राथमिकता है.”

See also  कांटे के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सीरीज भी गंवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...