Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी की पीएम मोदी रखेंगे नींव? शिलान्यास को लेकर आई गुडन्यूज!
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी की पीएम मोदी रखेंगे नींव? शिलान्यास को लेकर आई गुडन्यूज!

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद यमुना प्राधिकरण की दूसरी सबसे अहम परियोजना की नींव रख सकते हैं। प्रदेश की पहली फिल्म सिटी का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के हाथ से कराना चाहते हैं।

इसलिए फिल्म सिटी के शिलान्यास की तारीख तय करने में विलंब हो रहा है। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए यीडा भी तैयारी में जुटा है। फिल्म सिटी को 130 मीटर रोड से दो कनेक्टिविटी दी जाएंगी। यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी को चार रैंप बनाए जाएंगे।

पहले चरण में दो रैंप बनाने का काम भी यीडा ने शुरू कर दिया है। पर्यटकों के साथ साथ फिल्म सिटी में आने वाले कलाकार, कर्मचारियों के अलावा सामान की फिल्म सिटी तक आवाजाही आसान हो जाएगी।

पीएम की ओर से सहमति मिलने के बाद कार्यक्रम होगा तय

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में विकसित होने वाली फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मुख्यमंत्री इस प्रोजेक्ट को भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए खास बनाना चाहते हैं।

फिल्म सिटी की विकासकर्ता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. ने छह अप्रैल को शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने शिलान्यास के कारण इस पर मुहर नहीं लग सकी।

प्रधानमंत्री की ओर से सहमति मिलने की शिलान्यास का कार्यक्रम तय हो जाएगा। फिल्म सिटी के निर्माण पर तकरीबन 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फिल्म सिटी के शिलान्यास एवं निर्माण की तैयारी को लेकर बोनी कपूर ने यीडा सीईओ डा. अरुणवीर सिंह के साथ बैठक भी की थी।

See also  पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ एक बदमाश घायल, गिरफ्तार, साथी फरार

लेआउट प्लान हो चुका स्वीकृत

यीडा फिल्म सिटी का लेआउट प्लान पहले ही स्वीकृत कर चुका है, आंतरिक ढांचे के विकास के लिए मानचित्र स्वीकृत होना अभी शेष है। इसके स्वीकृत होने के बाद ही फिल्म सिटी का निर्माण शुरू हो जाएगा।

यीडा सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि फिल्म सिटी के शिलान्यास व कनेक्टिविटी के लिए तैयारी चल रही हैं। जल्द मानचित्र स्वीकृत हो जाएंगे।

यमुना एक्सप्रेसवे व 130 मीटर रोड से सीधे कनेक्टिविटी

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को यीडा भी खास बनाने में जुटा है। इसलिए यीडा ने कामर्शियल श्रेणी के लिए आरक्षित जमीन के बीच से फिल्म सिटी के लिए दो कनेक्टिविटी देने का फैसला किया है।

यह कनेक्टिविटी 130 मीटर रोड से होंगी। इसी रोड से गंगा लिंक एक्सप्रेसवे भी आकर यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। 130 मीटर रोड यमुना एक्सप्रेसवे से यीडा के औद्योगिक सेक्टरों को जोड़ते हुए चोला तक प्रस्तावित है।

रैंप का निर्माण हुआ शुरू

यमुना एक्सप्रेसवे से भी फिल्म सिटी की सीधे कनेक्टिविटी की जा रही है। एक्सप्रेसवे के 24 किमी प्वाइंट पर चार रैंप बनाए जाएंगे। पहले चरण में ए व सी दो रैंप बनाए जाएंगे। ए रैंप की लंबाई 625 मीटर व 54.22 मीटर है।

रैंप सी 673 मीटर लंबा और 54.22 मीटर चौड़ा होगा। इसके निर्माण के लिए बिल्डकान इंफ्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रैंप निर्माण पर 3.24 करोड़ से अधिक लागत आएगी।

स्टूडियो, म्यूजियम, इंस्टीट्यूट का पहले होगा निर्माण

बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. को फिल्म सिटी के पहले चरण के लिए 230 एकड़ जमीन आवंटित हुई है। इसमें 155 एकड़ जमीन पर फिल्म व 75 एकड़ में कामर्शियल गतिविधि होगी। फिल्म सिटी को सात जोन में विकसित करने की योजना है।

See also  एकघरवा कुट्टी से अष्टधातु की छह मूर्तियां चोरी

शुरुआत में स्टूडियो, भारत में फिल्म का विकास दिखाने वाले म्यूजियम, फिल्म निर्माण से जुड़े पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए इंस्टीट्यूट, आउटडोर लोकेशन, दुनिया की प्रसिद्ध इमारतों, शहरों आदि की प्रतिकृति, विला आदि को बनाया जाएगा।

फिल्म निर्माण से जुड़ा ढांचा विकसित होने के बाद ही कामर्शियल गतिविधि जिसमें माल, होटल, कामर्शियल कांप्लेक्स आदि बनाए जाएंगे। पर्यटकों को फिल्मों की शूटिंग देखने के लिए स्टूडियो की छत को शीशे और साउंडप्रूफ की बनाई जाएगी। कलाकारों की सहमति से लाेगों को कलाकारों से मिलने का भी मौका मिलेगा।

लोगों के लिए रोजगार के द्वार खोलेगी फिल्म सिटी

फिल्म सिटी से खासकर उत्तर और पूर्वी भारत के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्लेटफार्म मिलेगा। सीरियल, फिल्म, वेब सीरीज आदि में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, इसके साथ ही फिल्म निर्माण के लिए सेट तैयार करने से लेकर अन्य कार्यों के जरिये लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार मिलेगा।

बोनी कपूर का कहना है कि वह फिल्म निर्माण से जुड़े कार्यों के लिए स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण देकर पारंगत करेंगे। इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ रोजगार का मौका दिया जाएगा। इससे फिल्म निर्माण की लागत कम हो सकेगी।

यीडा को मिलेगा 18 प्रतशित राजस्व

फिल्म सिटी से यीडा का खजाना भी भरेगा। फिल्म सिटी के लिए 90 साल का लाइसेंस विकासकर्ता को दिया गया है। उसे फिल्म सिटी से होने वाली कमाई से 18 प्रतिशत राजस्व की हिस्सेदारी होगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...