Home Breaking News भारत में फिर आएगी कोरोना की खतरनाक लहर? चीन में आए इस नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

भारत में फिर आएगी कोरोना की खतरनाक लहर? चीन में आए इस नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

Share
Share

कोविड -19 के प्रतिबंधों में ढील के बाद चीन में एक बार फिर से कोरोनोवायरस कहर बरपा रहा है. महामारी विशेषज्ञ और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री एरिक फीगल-डिंग ने बताया कि चीन में अस्पताल पूरी तरह से चरमरा गए हैं. महामारी विज्ञानी का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक और पूरी दुनिया में 10 प्रतिशत आबादी कोरोनो के इस नए वैरिएंट से संक्रमित होने की संभावना है. वहीं लाखों लोगों की मृत्यु होने की भी आशंका है. आइए जानते हैं भारत को इस नए वैरिएंट से कितना खतरा है.

चीन में कोरोना के केस को बढ़ते हुए देखकर भारत को भी सचेत होने की जरूरत है. कोरोना के इस नए वैरिएंट के ये हैं लक्षण

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए.5.2 और बीएफ.7 तेजी से फैल रहे हैं. ये ज्यादा खतरनाक नहीं हैं. नए वेरिएंट से लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं.डॉक्टर के मुताबिक इन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में गले में गंभीर इंफेक्शन, शरीर में दर्द, हल्का या बहुत तेज बुखार जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं.

जानें नए वेरिएंट से भारत को कितना है खतरा?

नए वैरिएंट उतना खतरनाक नहीं है लेकिन यह तेजी से फैल रही हैऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों के अंदर पूरी दुनिया के 10 प्रतिशत लोगों को अपने गिरफ्त में ले लेगी.

2020 के हालात फिर से वापस आ रहे हैं: विशेषज्ञ

चीन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें  मरीजों का इलाज हॉस्पिटल में नीचे रखकर किया जा रहा है. वहीं एरिक फेगल-डिंग, एक महामारी विशेषज्ञ और यू.एस. में स्थित स्वास्थ्य अर्थशास्त्री के मुताबिक लग रहा है फिर से साल 2020 वापस आ गया है. रिपोर्टों की मानें तो हर दिन दोगुने मामले सामने आ रहे हैं. कई रिपोर्टों यह भी कहा गया है कि चीन की लगभग 60 प्रतिशत कोरोना के इस नए वैरिएंट से इंफेक्टेड हो सकती है. इसका सबसे बड़ा कारण है टीकाकरण की कमी और हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड की खराब स्थिति.

See also  लॉकडाउन लगाने को लेकर क्या बोले केजरीवाल, आपके लिए जानना है जरूरी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...