Home Breaking News गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर लगे 27 CCTV कैमरों के तार चोरी, एक हफ्ते पहले ही बना था कंट्रोल रूम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद एलिवेटेड रोड पर लगे 27 CCTV कैमरों के तार चोरी, एक हफ्ते पहले ही बना था कंट्रोल रूम

Share
Share

हुड़दंगियों के कारण गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड अक्सर गाजियाबाद पुलिस के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है, लेकिन इस बार एलिवेटेड रोड रील बनाने या हुड़दंगियों की नहीं वजह से चर्चा में नहीं है, बल्कि सीसीटीवी कैमरों के तार कटने की वजह से सुर्खियों में है. इसकी गाज 10 पुलिसकर्मियों पर गिरी और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है.

दरअसल, एलिवेटेड रोड पर हुड़दगियों की निगरानी के लिए बीती 13 तारीख को 45 से अधिक जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और उसके लिए वसुन्धरा चौकी में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया था. कंट्रोल रूम के उद्घाटन को करीब एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि 19 तारीख में कैमरों ने काम करना बंद कर दिया.

पहले पुलिसकर्मियों को लगा कि हवा या मौसम खराब के कारण सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन जब काफी देर तक कैमरों ने काम नहीं किया तो टेक्नीशियन को बुलाकर जांच कराई गई, तब जांच में पता चला कि एलिवेटेड रोड के कैमरों में लगाई गई वायर 27 जगह से कट गई है.

एलिवेटेड रोड पर 45 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम गाजियाबाद के उद्यमियों की मदद से कराया गया था, जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस पर थी. अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन न करने के कारण यहां पीसीआर गश्त में लगाये गए 10 पुलिसकर्मियों को डीसीपी ट्रांस हिंडन ने लाइन हाजिर कर दिया है.

वही अब सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग दोबारा से सही कराई जा रही है और वायरिंग काटने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 5 टीमों का गठन कर इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति की तलाश पुलिस द्वारा शुरू की गई है.

See also  दिल्ली में प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटपाट करने वाले जहरखुरानी गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...