Home Breaking News सिर पर सेहरा, गले में नोटों की माला, हाथ में जूता और बिना पैंट के दुल्हन लेने चला दूल्हा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सिर पर सेहरा, गले में नोटों की माला, हाथ में जूता और बिना पैंट के दुल्हन लेने चला दूल्हा

Share
Share

पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई जगह बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इसी बीच कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां बाढ़ आई हुई है. ऐसे में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को इसी पानी में अपने सारे काम करने पड़ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के हरदोई से सामने आया, जहां के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से एक बारात निकली. लेकिन इस बारात की खास बात ये थी कि इसमें दूल्हा घोड़ी पर नहीं बल्कि नाव पर सवार होकर आया और उसने कोई सूट-बूट नहीं पहना बल्कि हाथ में अपने जूते पकड़े और निक्कर में रास्ता पार किया.

हरदोई में बाढ़ प्रभावित पाली क्षेत्र के कहारकोला गांव से एक बारात शाहाबाद के कालागाड़ा के लिए निकली. खास बात यह रही कि घर से दूल्हा और बाकी बाराती नाव से सम्पर्क मार्ग तक पहुंचे और इसके आगे दो किलोमीटर का सफर पानी के अंदर पैदल तय कर मुख्य मार्ग तक आए.

टापू में तब्दील हुआ गांव

पाली क्षेत्र का कहारकोला गांव गर्रा नदी में आई बाढ़ के चलते टापू में तब्दील हो चुका है. कहारकोला गांव के युवक राहुल की शादी थी. बारात कहारकोला से निकली. दूल्हे और बाकी बारातियों ने गांव से मुख्य मार्ग तक आने के लिए नाव का सहारा लिया. नाव ने सभी को एक किलोमीटर पहले ही पानी में डूबे सम्पर्क मार्ग के पास उतार दिया, जिसके बाद दूल्हे और बाकी बारातियों को पानी के अंदर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ा.

गांव तक जाने का एक ही रास्ता

बारात लेकर शाहाबाद के कालागाड़ा गांव के लिए निकले दूल्हा राहुल ने बताया कि वह जब शादी के बाद पत्नी को विदा कराकर गांव लाएगा, तो उसे नाव में बिठाकर ही गांव के अंदर ले जाएगा, क्योंकि बाकी कोई रास्ता गांव तक जाने के लिए नहीं है. राहुल के मुताबिक अगर पानी का जलस्तर बढ़ता है, तो वह गांव जाने के बजाय एक-दो दिन कहीं और रहेगा, लेकिन इसकी संभावना कम ही है. उसने बताया कि उसकी पूरी कोशिश रहेगी कि वह दुल्हन के साथ सीधे अपने घर ही पहुंचे.

See also  Aaj Ka Panchang 22 February 2023: पंचक पूरे दिन रहेगा, देखें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...