Home Breaking News आभार और आत्मविश्वास से बच्चे हर चुनौती को अवसर में बदलते हैं: ईएमसीटी का प्रेरक सत्र
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

आभार और आत्मविश्वास से बच्चे हर चुनौती को अवसर में बदलते हैं: ईएमसीटी का प्रेरक सत्र

Share
Share

आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को ईएमसीटी (ईथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय, छोटी मिलक, बिसरख में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।
इस सत्र का उद्देश्य बच्चों में ‘आभार (Gratitude)’ और ‘सकारात्मक पुष्टि (Affirmations)’ के महत्व को जागरूक करना तथा ‘Unlock the Genius in You’ की थीम के अंतर्गत उनके भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानने और निखारने के लिए प्रेरित करना था।

यह सत्र कनिका खुराना द्वारा संचालित किया गया, जो ईएमसीटी की सक्रिय सदस्य हैं, एक प्रतिष्ठित IT कंपनी में HR पद पर कार्यरत हैं तथा बाल मनोविज्ञान जैसे विषयों का भी गहन अध्ययन कर रही हैं। उनकी संवाद शैली और अनुभव ने बच्चों को गहरे स्तर पर प्रभावित किया।
सत्र के दौरान कनिका खुराना जी ने कहा:

“जिसने आभार जताना सीख लिया, उसने जीवन की सबसे सुंदर कला सीख ली।”

बच्चों ने आभार व्यक्त करने का अभ्यास किया और सकारात्मक वाक्यों को ऊर्जावान ढंग से दोहराया, जैसे:
“मैं बुद्धिमान हूँ,” “मैं सक्षम हूँ,” “मैं हर दिन बेहतर बन रहा हूँ।”

इस अवसर पर ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने कहा:

“बच्चे जब स्वयं पर विश्वास करना सीखते हैं और आभार का भाव रखते हैं, तो वे जीवन में हर चुनौती को अवसर में बदल सकते हैं।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री इकरार खान ने ईएमसीटी संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सत्र बच्चों के मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

आज के कार्यक्रम में अध्यापिका शालिनी चक्रवर्ती, अमित गिरी सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

ईएमसीटी का निरंतर प्रयास रहेगा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक, भावनात्मक और नैतिक विकास को बढ़ावा दिया जाए और हर बच्चे को अपने भीतर की प्रतिभा को पहचानने का अवसर मिले।

See also  गर्मी में कई बीमारियों का उपचार है यह घरेलू नुस्खा, जानिए विधि और लाभ
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के विंडसर कंपनी में तेज धमाके के साथ स्टीम बॉयलर फटा, 20 कर्मचारी हुए घायल

नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत सी-122, सेक्टर-63 स्थित विंडसर कंपनी...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

यूपी रेरा में फैला करप्शन, सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेते अकाउंटेंट गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 से एक हैरान करने वाला मामला सामने...