Home Breaking News चंडीगढ़ में बेटी की इज्जत बचाने के लिए पति की हत्या कर महिला फरार, कानपुर जीआरपी ने पकड़ा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

चंडीगढ़ में बेटी की इज्जत बचाने के लिए पति की हत्या कर महिला फरार, कानपुर जीआरपी ने पकड़ा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे पुलिस ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन से एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो अपने पति का कत्ल कर चंडीगढ़ से भाग कर बिहार जा रही थी. महिला को ट्रेन के टॉयलेट से पकड़ गया है.

दरअसल पंजाब के मोहाली में सेक्टर 78 में बीते 10 जून को एक फ्लैट में युवक की हत्या की सूचना मिली थी, जांच में पता चला कि उसकी हत्या उसकी पत्नी ने ही की है, इसके ठीक बाद महिला अपनी बेटी के साथ ट्रेन में बैठकर बिहार के लिए निकल गई.

पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो कानपुर जीआरपी इंस्पेक्टर को मामले की पूरी जानकारी दी जिसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर स्टेशन में ही महिला को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर जीआरपी थाने ले आई.

IAS की तैयारी कर रहे आशीष को पुलिस ने फर्जी केस में फंसाया? युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम

पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति बेटी पर गंदी नजर रखता था जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था. हत्या के दिन भी पति से विवाद हुआ था जिसके बाद महिला ने उसे धक्का दिया और वह दीवार से टकरा गया. इससे पति की मौत हो गई. फिर महिला अपनी बेटी के साथ वहां से भाग निकली.

जीआरपी प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि बीती रात चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा एक महिला के हत्या कर फरार होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के साथ चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने इस महिला को ट्रेन से बिहार जाते समय कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया. महिला को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.

See also  'बहुत मूर्ख लड़का है...', स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा के वायरल वीडियो पर दिया बयान
Share
Related Articles