Home Breaking News नोएडा में रिक्शा चालक को पीटने वाली महिला हुई गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में रिक्शा चालक को पीटने वाली महिला हुई गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी

Share
Share

नोएडा। नोएडा के फेज दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-110 स्थित बाजार में ई-रिक्शा की कार में हल्की सी साइड लगने पर ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह से पीटने वाली महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित महिला की पहचान कोतवाली क्षेत्र के श्रमिक कुंज की किरन सिंह के रूप में हुई है।

वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल

शुक्रवार शाम को हुई घटना का वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हो गया।वायरल वीडियो में महिला रिक्शा चालक को भद्दी गालियां देते हुए थप्पड़ मार रही है। वीडियो में महिला ने एक के बाद एक करके कुल 17 थप्पड़ रिक्शा चालक को मारे।

सेक्टर-82 में रहने वाले चालक मिथुन चौधरी ने मामले की शिकायत संबंधित कोतवाली पुलिस से की है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित महिला को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। महिला भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की सदस्य बताई जा रही है।

See also  चीन में केवल पेंग की नहीं, यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने वाले कई लोगों की दबाई जा रही है आवाज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...