Home Breaking News केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज

Share
Share

रुद्रप्रयाग: Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में रुपए बरसाने वाली महिला के खिलाफ मंदिर समिति कठोर कार्रवाई करेगी। साथ ही मंदिर समिति मंदिर के अंदर मोबाइल के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।

श्री केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में एक महिला द्वारा रूपए बरसाए जाने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है और प्रकरण में तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर… श्रद्धा प्रयागराज तो सुनीति डीसीपी गौतमबुद्धनगर, आकाश गए लखनऊ

उन्होंने इस संबंध में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी बात करके दोषियों के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई करने को कहा है। वहीं मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है तथा महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर मोबाइल के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।

See also  राज्यपाल ने दिलाई नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी को शपथ
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...