Home Breaking News सिद्धार्थनगर में गोली लगने से महिला की मौत, पुलिस पर आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सिद्धार्थनगर में गोली लगने से महिला की मौत, पुलिस पर आरोप

Share
Share

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर सदर थाना क्षेत्र के कोड़राग्रांट के टोला इस्लामनगर निवासी 60 वर्षीय रोशनी नामक महिला की गोली लगने से शनिवार की देर रात मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि देर रात 15 से 20 पुलिसकर्मी घर आए। मृतका के बेटे अब्दुल रहमान को बिना कारण बताए लेकर जाने लगे तो महिला ने इसका विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने गोली चला दी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है। पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है और किसी भी व्यक्ति को गांव में आने जाने की इजाजत नहीं है।

आरोप : बेटे को ले जाने का कारण पूछा तो पुलिस ने चलाई गोली

बेटे को लेकर जाने का कारण पूछा, आरोप है कि इससे नाराज पुलिस ने गोली चला दी। वह महिला की पीठ दाहिने तरफ लग गई। महिला ने तत्काल दम तोड़ दिया।स्वजन उसे लेकर मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में आए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाक्टर शैलेन्द्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।

 

पुलिस गांव में डाला डेरा

पुलिस ने गांव में डेरा डाल रखा है। किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। गांव जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।

यह भी हो रही चर्चा

कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस इसी सिलसिले में दोबारा छापेमारी करने गई। विरोध होने पर किसी ने गोली चला दी। मृतक के पति अतीकुर्रहमान का कहना है कि विरोध के बावजूद पुलिस उसके बेटे को लेकर चली गई है।

See also  आंख में कील ठोंककर 10 साल के बच्चे की हत्या, सिगरेट से चेहरा दागा, लात लगाकर गला घोंटा

पुलिस अधीक्षक ने नहीं उठाया फोन

इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस मीडिवा से मुंह छिपा रही है। इस संबंध में दैनिक जागरण संवाददाता ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह से पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...