लखनऊ। निगोहां गांव के भीखनपुर गांव में तालाब के विवाद में मंगलवार दोपहर दबंगों ने पड़ोस में रहने वाली महिला रीमा देवी को तालाब में डुबो-डुबोकर लात-घूसों से मारा। इसके बाद बाहर निकाला और फिर सड़क पर पैर पकड़कर घसीटते हुए पीटा। पीड़िता दबंगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने टरका दिया। बुधवार को इसकी जानकारी होने पर दबंगों ने रीमा देवी और उसकी बेटी को घर से खींचकर फिर पीटा। घटना से पूरे परिवार में दहशत है। पीड़ित परिवारजन ने अपने को घर के अंदर कैद कर रखा है। बुधवार देर रात महिला से हुई बर्बरता का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
पीड़िता रीमा देवी के मुताबिक गांव के बाहर उनका तालाब है। तालाब में उन्होंने सिंघाड़े की बेढ़ लगा रखी है। आए दिन तालाब में पड़ोसी अमित अपने जानवार कुदा देता है। जिससे फसल का नुकसान होता है। मंगलवार दोपहर अमित के जानवर तालाब में फसल का नुकसान कर रहे थे। शिकायत की तो अमित ने खींचकर पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर अमित का भाई विक्की, अर्पित और कल्लू व अन्य लोग आ गए। उन्होंने तालाब में ही डुबो-डुबो कर लात घूसों से पीटा। इसके बाद तालाब के बाहर खींचकर लाए।
सड़क पर घसीट कर मारा। गांव वालों के विरोध पर वह भाग निकले। हमले से कमर, पेट, पीठ पर गंभीर चोटे आयी हैं। पीड़िता तहरीर लेकर निगोहा थाने पहुंची तो पुलिस ने टरका दिया। सुनवाई नहीं की उल्टा आरोपितों का पक्ष लेने लगी। इस पर हताश होकर लौट आयी। बुधवार को इसकी जानकारी अमित और उसके घरवालों को हुई। शाम को अमित और उसके भाई गाली-गलौज करते हुए घर में घुसे। पीड़िता के मुताबिक अमित और उसके भाइयों ने हमला बोल दिया। उसे और बेटी को पीटने लगे।
घर के बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने तीन हजार रुपये और सोने का लाकेट भी लूट लिया। धमकी दी कि अगर अब पुलिस के पास शिकायत की तो जान से मार देंगे। सीओ निगोहां सोमेंद्र विश्वास ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ एक दिन पूर्व एनसीआर दर्ज हुई थी। अब आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। तालाब के विवाद में महिला को पीटा है। पूछताछ की जा रही है।