ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईको विलेज-1 सोसाइटी में सोमवार सुबह वॉक कर रही एक महिला पर पालतू कुत्ता झपट पड़ा। कुत्ते से खुद को बचाने के चक्कर में लगभग 10 फीट ऊंचे पोडियम से नीचे गिर गई। इसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोसाइटी के एनटू टावर स्थित फ्लैट नंबर-507 में पिछले तीन वर्ष से 37 वर्षीय महिला अथर परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति मुनीब ने बताया कि अथर सोमवार सुबह करीब 9 बजे रोजाना की तरह सोसाइटी में पोडियम पर घूम रही थीं, तभी सामने से एक महिला पालतू कुत्ते को लेकर आती हुई दिखाई दी। अथर को देखकर कुत्ता उनकी ओर भौंकते हुए काटने के लिए दौड़ा। कुत्ते को अपनी ओर आता देख अथर डर गईं और खुद को बचाने की कोशिश करने लगीं। इसी दौरान हड़बड़ाहट में वह पोडियम की रेलिंग से करीब 10 फीट नीचे आ गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सोसाइटी के लोगों ने उनको घटना की सूचना दी और फौरन ही अथर को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अथर की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। इसके चलते महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद से सोसाइटी के लोगों में कुत्तों को लापरवाही से घुमाने वालों के खिलाफ गुस्सा है।
एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि पुलिस ने पति मुनीब की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सोसाइटी में कुत्ता लेकर जा रही आरोपी महिला मंदिरा मित्रा को हिरासत में ले लिया है।
कुत्तों के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं : सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि सोसाइटी में कुत्तों के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं किया गया है। पूरी सोसाइटी में पालतू कुत्ते बिना मजल के घूमते रहते हैं। कई बार कुत्तों के गले में रस्सी भी नहीं बांधी जाती है। बच्चों के खेलने वाले क्षेत्र में भी कुत्ते घूमते रहते हैं। इस संबंध में कई बार सोसाइटी में हुई बैठकों में मांग रखी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने : पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका 31 सेकेंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक महिला कुत्ते के साथ जाती दिखाई दे रही है। उसके हाथ में कुत्ते के गले में पड़ी रस्सी का एक छोर है। सामने से आ रही अथर की ओर कुत्ता भौंकते हुए दौड़ लगाता है। कुत्ता पालने वाली महिला उसे खींचने का प्रयास करती है, लेकिन रोकने में असफल रहती है। पोडियम से महिला के नीचे गिरने के बाद कुत्ता पालने वाली महिला और उसका कुत्ता रेलिंग से नीचे झांकते दिखाई दे रहे हैं।
व्यवस्था का पालन नहीं हो रहा : सोसाइटी में व्यवस्था प्रबंधन के मुखिया मनु त्यागी का कहना है कि उन्होंने कई बार कुत्तों को घुमाने को लेकर व्यवस्था बनाई। वह जब भी व्यवस्था का पालन कराने की बात करते हैं तो उनके खिलाफ शिकायत हो जाती है। डॉग लवर्स नियमों का विरोध करते हैं। इसके चलते सोसाइटी में व्यवस्था नहीं बन पा रही है। इस घटना के बाद एक बार फिर बैठक करके व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा।
हर माह 10 से 12 हजार लोगों पर हमला कर रहे
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में हर माह कुत्तों के लोगों को काटने की 10 से 12 हजार घटनाएं होती हैं। जिला अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक रोजाना 200 से 250 लोगों को रैबीज के इंजेक्शन लगाए जाते हैं। कई बार रैबीज के इंजेक्शन खत्म होने पर लोगों को प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है।
सोसाइटी में लोगों के बीच आए दिन हो रहे विवाद
सोसाइटियों में अधिकतर झगड़े कुत्तों के कारण हो रहे हैं। कुछ लोग इन कुत्तों को पनाह देते हैं और रोज उन्हें खाना खिलाते हैं। कई लोग लगातार इसका विरोध करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इन कुत्तों से उनके बच्चों या फिर उन्हें खतरा पैदा हो सकता है। पशु प्रेमी कुत्तों पर लगने वाली पाबंदी का विरोध करते हैं।
कुत्ते के मालिक पर कार्रवाई का प्रावधान
पालतू कुत्ता अगर किसी को काटता है तो मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने का प्रावधान है। ऐसे में मुआवजा भी मांगा जा सकता है। वहीं, लावारिस कुत्ते के काटने पर निगम या प्राधिकरण के खिलाफ केस दर्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा राज्य सरकार को भी जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।
हमलों में पहले भी कई लोग घायल हो चुके
● 7 मई 2024: नोएडा के सेक्टर-107 स्थित लोटस-300 सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर पालतू कुत्ते ने हमला कर बच्ची को काटा।
● 2 मई 2024: सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी में बच्चे को काटने से गुस्साए लोगों ने फेज-3 थाने में हंगामा किया।
● 16 जनवरी 2024: ग्रेनो वेस्ट स्थित ईको विलेज-1 सोसाइटी में दंपति ने कुत्ते को बिना मजल मास्क लगाए घुमाने का विरोध करने वाले व्यक्ति की पिटाई की।
● 9 दिसंबर 2023: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन-1 हाउसिंग सोसाइटी में लावारिस कुत्ते ने आठ साल के बच्चे को काटा।