गाजियाबाद : गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके में हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास खाली पड़े प्लॉट में एक महिला नग्न और बेसुध अवस्था में पड़ी मिली. चौकीदार ने महिला को ऐसी हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला को कपड़े पहनाए और जिला महिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. फिलहाल महिला अपने बारे में कुछ नहीं बता पा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के हाथ, पैर और चेहरे पर चोट के निशान थे. वह 2, 3 दिन से यहीं घूम रही थी. इसे लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं. पुलिस ने एक चारपाई मंगवाकर उसकी ओट लेकर महिला को कपड़े पहनवाए और उसे इलाज अस्पताल भेजा.
शुक्रवार को बन रहा है खास योग, जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
प्रथम दृष्टया महिला घुमंतू और खानाबदोश जैसी लग रही है. लोगों के मुताबिक, महिला रात में कहीं पर भी सो जाती थी. वहीं, पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद महिला की काउंसिलिंग की जाएगी. महिला की मानसिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ी हुई है.
ACP आलोक दुबे ने बताया, ‘ सुबह एक महिला के बेहोशी अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली. इस सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इस प्लॉट के पास काम कर रहे गार्ड ने बताया कि ये महिला दो-तीन दिन से इधर-उधर घूम रही थी. बुधवार रात गार्ड ने उसे खाना भी खिलाया था. घटना के संभावित कारणों की जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है.’