Home Breaking News गेट खोलने में जरा सी देरी होने पर भड़की महिला, सिक्योरिटी गार्ड को जड़ा थप्पड़; वीडियो वायरल
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

गेट खोलने में जरा सी देरी होने पर भड़की महिला, सिक्योरिटी गार्ड को जड़ा थप्पड़; वीडियो वायरल

Share
Share

नोएडा की गालीबाज महिला के वीडियो ने कुछ दिन पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब नोएडा में ही थप्पड़बाज महिला का वीडियो सामने आया है, जिसने गेट खोलने में देरी होने पर सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ जड़ दिए. घटना फेज-3 कोतवाली क्षेत्र की Cleo County सोसायटी का है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने आरोपी महिला सुदिप्ता दास के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था, जिसकी जमानत भी हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला पेशे से प्रोफेसर है.

इससे पहले नोएडा की है एक ‘गालीबाज’ महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. वीडियो नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र हाईराइज सोसायटी जेपी विशटाउन सोसायटी का था. यहां भव्या रॉय नामक 32 साल की महिला ने गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं. वह गार्ड के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की भी करती नजर आईं थीं.

भव्या रॉय दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत करती हैं. वो सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में किराये से रहती हैं. जिस सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार के साथ भव्या रॉय ने बदतमीजी की, उसका कहना था कि वो गेट पर गाड़ी चेक कर रहा था. उसने बताया कि गेट पर एक गाड़ी पहले से खड़ी थी, तो वो मैडम के पास गए और उससे कहा कि कुछ मिनट लगेंगे, इस पर वो भड़क गई और गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज करने लगी.

See also  आखिर क्यों अखिलेश यादव को बीजेपी ने बताया 'ट्विटरजीवी', पढ़िए पूरी खबर

इन धाराओं में दर्ज हुआ था केस

भव्या रॉय के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153A (सद्भाव के खिलाफ कार्य), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था.

श्रीकांत त्यागी केस से हुई शुरुआत

इससे पहले श्रीकांत त्यागी के केस को भी मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी कवरेज मिला था. नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी सोसाइटी की महिला से गाली-गलौज की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. श्रीकांत त्यागी का ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट है. वह अपने फ्लैट के सामने अवैध निर्माण कर रहा था, जिसे लेकर सोसाइटी में रहने वाली महिला ने विरोध किया.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...