Home Breaking News दहेज लोभियों की करतूत: इनोवा व 11 लाख रुपये न देने पर महिला को पिलाया ऑल आउट, पैसों की भूख ने बनाया हैवान
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

दहेज लोभियों की करतूत: इनोवा व 11 लाख रुपये न देने पर महिला को पिलाया ऑल आउट, पैसों की भूख ने बनाया हैवान

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित खैरपुर गुर्जर गांव की रहने वाली ज्योति की शादी दिल्ली के लोधी रोड के रहने वाले विशाल बैसोया से वर्ष 2020 में हुई थी। ज्योति का आरोप है कि शादी में 42 लाख रुपये खर्च होने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग उससे खुश नहीं रहते थे।

पति ने पिलाया आल आउट

अतिरिक्त दहेज में इनोवा व 11 लाख की मांग करते हैं। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके पति ने उसको आलआउट पिला दिया, यदि समय पर ज्योति को अस्पताल ना पहुंचाया जाता तो उसकी जान जा सकती थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से तीन बार पंचायत हो चुकी है इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहते हैं।

बरेली में एलियन जैसी दिखने वाली दुर्लभ बच्ची का जन्म, सफेद शरीर के साथ निकले थे दांत

ससुराल में किया जाता प्रताड़ित

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसको ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है। अब तंग आकर उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने ससुराल पक्ष के पति विशाल बैसोया, ससुर बिजेंद्र सिंह, सास सुनीता, नंद अर्ची बैसोया, भारती डेढ़ा व नंदोई कमल डेढ़ा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

दूसरी शादी करने की धमकी देता पति

दर्ज कराई गई रिपोर्ट में ज्योति ने कहा है कि उसकी शादी 10 दिसंबर 2020 को हुई थी। शादी के बाद से उसको प्रताड़ित किया जाता रहा। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसके पति के किसी अन्य युवती से भी संबंध है। पति हमेशा धमकी देता है कि वह दूसरी शादी कर लेगा। डीसीपी महिला के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए गए है। साक्ष्य के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

See also  यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में बिहार का इनामी गैंगस्टर ढेर, मिले हथियार...उसके दो साथी फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...