Home Breaking News नोएडा के बरौला में बेटियों को फेंक चौथी मंजिल से कूद गई महिला, दो की मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के बरौला में बेटियों को फेंक चौथी मंजिल से कूद गई महिला, दो की मौत

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-49 क्षेत्र स्थित गांव बरौला में एक महिला दो बेटियों को धक्का देने के बाद खुद भी चौथी मंजिल से कूद गई। एक बेटी और मां की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बेटी अभी घायल है। 32 वर्षीय सरिता का पति मनोज एक अस्पताल की कैंटीन में काम करता है। घायल बच्ची को प्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मूलरूप से जिला हाथरस के गांव बोगा निवासी मनोज पिछले कुछ वर्षों से गांव बरौला में किराए के मकान में रहते हैं। वह प्रयाग अस्पताल की कैंटीन में काम करते हैं। परिवार में पत्नी सरिता के अलावा चार बेटी हैं। मनोज ने बताया कि वह रोजाना की तरह बुधवार सुबह 9 बजे कैंटीन पर काम करने चले गए।

एक बेटी और मां की हालत नाजुक

दोपहर में करीब एक बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि सरोज और उनकी दो बेटियां चौथी मंजिल से कूद गई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को नजदीक के प्रयाग अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने पांच वर्षीय बेटी कृतिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन वर्षीय दिव्या और उसकी मां सरिता की हालत गंभीर बनी हुई है।

बेटा न होने के चलते तनाव में थी महिला

मनोज ने बताया कि सबसे बड़ी बेटी 7 वर्षीय स्कूल गई हुई थी, जबकि पांच माह की बेटी को सरिता ने अपनी बहन को सौंप दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कृतिका चौथी मंजिल से सीधे नीचे आकर गिरी और मौत हो गई। सरिता विद्युत तारों में उलझकर नीचे गिरी और दिव्या कपड़े सुखा रही एक महिला की पीठ पर आकर गिरी। दोनों का उपचार चल रहा है।

See also  मैच खत्म होने के बाद मैदान पर कोहली और गंभीर क्यों भिड़े, ये थी वजह

बताया जा रहा है कि सरिता चार बेटियां होने और बेटा न होने के चलते पिछले कुछ समय से तनाव में जूझ रही थी। एसीपी शैव्या गोयल का कहना है कि सबका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...