नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में डीटीसी क्लस्टर बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला स्कूटी पर सवार थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया है।
‘धर्मवीर चौधरी या कोई कुछ कहता है तो ये उसकी निजी राय’, मायावती ने हटाए बसपा के सारे प्रवक्ता
महिला(40) नरेला की रहने वाली थी। यह हादसा एफसीआई गोदाम मुख्य बवाना रोड के सामने हुआ था। पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।