Home Breaking News बिना तलाक महिला ने रचाई दूसरी शादी, मौत के बाद लगा आघात
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

बिना तलाक महिला ने रचाई दूसरी शादी, मौत के बाद लगा आघात

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-126 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन लोगों ने धोखाधड़ी करके एक विवाहित महिला की शादी उसके बेटे से करवा दी। उसके बेटे की कुछ समय पूर्व मौत हो गई। जब इस बात की जानकारी महिला को मिली तो उसने घटना की शिकायत पुलिस से की है।

सेक्टर-131 जेपी विशटाउन की छाया सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि उनके बेटे निमिष की शादी अमिता सिंह से 24 अप्रैल वर्ष 2022 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से उनका बेटा काफी परेशान एवं मानसिक तनाव में रहने लगा। उसकी 29 जनवरी पर 2024 को मृत्यु हो गई।

छल कपट से उसके बेटे के साथ शादी

पीड़िता के अनुसार निमिष की मौत के बाद उसके ससुराल के लोगों का व्यवहार बदल गया तथा वे लोग अपनी बेटी को लेकर बातचीत करने लगे। पीड़िता के अनुसार उसे 15 फरवरी वर्ष 2024 को पता चला कि उसकी बहू ने वर्ष 2013 में रजिस्टर्ड विवाह किसी और व्यक्ति से किया था। 12 फरवरी 2024 तक उसका तलाक नहीं हुआ था। अमिता व उसके परिवार वालों द्वारा छल कपट से उसके बेटे के साथ शादी की गई थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही

महिला के अनुसार उसे इस बात से काफी आघात लगा है। इस मामले में पीड़िता ने अमिता सिंह, बिचौलिया शिव शंकर सिंह तथा अमिता सिंह के अन्य स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  'पार्टी में न बदलाव और न ही कोई सीएम का चेहरा'- सूर्यकांत धस्माना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...