Home Breaking News दिल्ली में महिला पायलट और पति को भीड़ ने पीटा, दोनों पर केस हुआ दर्ज और हिरासत में भी लिए गए, जानें ये है मामला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में महिला पायलट और पति को भीड़ ने पीटा, दोनों पर केस हुआ दर्ज और हिरासत में भी लिए गए, जानें ये है मामला

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति के साथ भीड़ ने मारपीट की है। दरअसल, दंपती पर 10 वर्षीय लड़की को घरेलू सहायिका के रूप में काम पर रखने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप है। महिला पायलट का पति एयरलाइन कर्मचारी है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले में आईपीसी की धारा 323, 324, 342 और बाल श्रम अधिनियम, 75 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने घटना के संबध में जानकारी दी है।

वीडियो में भीड़ द्वारा महिला को बार-बार थप्पड़ मारते हुए देखा जा रहा है, जो घटना के वक्त पायलट की वर्दी में थी। जब वह मदद के लिए चिल्लाती है तो कई महिलाएं उसके बाल पकड़ कर खींचती दिख रही हैं और एक महिला उसे मारती हैं। वह “सॉरी” बोलती है, लेकिन भीड़ रुकने का नाम नहीं लेती है। इस दौरान युवक अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास करता है तो लोगों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान एक शख्स “वह मर जाएगी” कहते हुए सुनाई दे रहा है।

खबरों के मुताबिक, दंपती ने करीब दो महीने पहले घरेलू कामकाज के लिए 10 साल की एक लड़की को काम पर रखा था। आज लड़की के एक रिश्तेदार ने उसकी बांह पर चोट के निशान देखे और पुलिस को इसकी सूचना दी। इस बारे में पता चलने पर लड़की को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई और कपल पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कपल को हिरासत में ले लिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

See also  बहन पर टिप्पणी को लेकर पड़ोसी से लड़ाई में एक व्यक्ति घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...