Home Breaking News पड़ोसी की घिनौनी करतूत: DJ बंद करने की कहने पर महिला को मारी गोली, पेट में ही शिशु की मौत, मां की हालत नाजुक
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

पड़ोसी की घिनौनी करतूत: DJ बंद करने की कहने पर महिला को मारी गोली, पेट में ही शिशु की मौत, मां की हालत नाजुक

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली के सिरसपुर इलाके में सोमवार को एक महिला को उसी के पड़ोसी ने बेरहमी से गोली मार दी। पीड़िता की पहचान रंजू कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है। पीड़िता का शालीमार बाग के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि रंजू कुमारी को गोली मारने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार रात करीब 12.15 बजे समयपुर बादली थाने में पीसीआर कॉल आई थी कि एक महिला पर फायरिंग की गई है। सूचना पाकर एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।

नोएडा में घर की पहली मंजिल पर मिला 70 वर्षीय महिला का शव, 4 महीने से बेटे से नहीं हुई थी बात

अधिकारी ने आगे कहा, “पीड़िता की भाभी की ओर से दिए गए बयान में आरोप है कि उसी कॉलोनी में गली के उस पार रहने वाले हरीश ने रंजू पर गोली चलाई थी।” उन्होंने कहा कि रविवार को वहां कुआं पूजन का कार्यक्रम था, जिसमें हरीश का बेटा डीजे पर गाने बजा रहा था।

अमित की बंदूक से चलाई गोली

पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीजे की तेज आवाज के कारण रंजू घर के छज्जे से बाहर आई और हरीश से कहा कि वो गाने बंद करवाए। देखते ही देखते दोनों के बीच बवाल शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हरीश ने अमित नाम के शख्स से बंदूक ली और रंजू पर फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरीश और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और धारा 307/34 के तहत केस दर्ज किया गया है।

See also  शाहीन अफरीदी और बाबर आजम ने बचाई पाकिस्तान की इज्जत, आखिरी टी-20 जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...