Home Breaking News दिल्ली एयरपोर्ट पर साढ़े सात किलो सोने की ईंटों के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली एयरपोर्ट पर साढ़े सात किलो सोने की ईंटों के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला से साढ़े सात किलो सोना बरामद किया गया है। बरामद सोना ईंटों के रूप में मिला है। बरामद सोने का मूल्य करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये आंका गया है। आरोपित महिला यात्री मूल रूप से किर्गिस्तान की रहने वाली है। यह 27 अक्टूबर को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से नई दिल्ली पहुंची थी।

जेबों में छिपाई थी सोने की ईट

कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आरोपित महिला से सोने की चार ईंटें बरामद हुई है। तस्करी के लिए इसने अपनी गर्म पोशाक में ही कुछ जेब बनाई हुई थी। इन जेबों में ईंटों को छिपा लिया गया था। लेकिन इसके पहले कि यह टर्मिनल से बाहर निकलती इसे तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान ही सोने की बरामदगी के बाबत जब महिला से पूछताछ की गई तो वह कुछ भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई।

सोना की तस्करी के इस मामले ने सबको चौकाया

आशंका जताई जा रही है कि महिला का इस्तेमाल खेप ढोने वाले के तौर पर किया गया। पूछताछ द्वारा यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि यह खेप किसके लिए लाया गया था। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि दुबई व थाइलैंड से तो सोना तस्करी के मामले आइजीआइ एयरपोर्ट पर आते रहते हैं लेकिन किर्गिस्तान से सोना की तस्करी के इस मामले ने सभी को चौकन्ना कर दिया है।

27.09 करोड़ की घड़ी हुई थी बरामद

बता दें कि इससे पहले आइजीआइ एयरपोर्ट पर दुबई से लौटे गुजरात के एक आभूषण कारोबारी के पास से 28.17 करोड़ का सामान बरामद हुआ था । बरामद सामान में सबसे कीमती एक हीरे से जड़ी घड़ी थी । जैकब एंड कंपनी की हीरे से जड़ी इस घड़ी की कीमत 27.09 करोड़ बताई गई थी। आरोपित के पास से कुल सात घड़ियां, एक ब्रेसलेट व एक आइफोन बरामद हुआ था।

See also  दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF की कस्टडी से भागा रेप का आरोपी, 3 साल से था फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...