Home Breaking News ग्रेटर नोएडा: IVF कराने गई महिला की मौत, डिग्री की हुई जांच तो फर्जी निकला ‘MBBS’ डॉक्टर
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा: IVF कराने गई महिला की मौत, डिग्री की हुई जांच तो फर्जी निकला ‘MBBS’ डॉक्टर

Share
Share

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में बच्चे की चाहत में एक महिला की मौत हो गई। बच्चे के लिए दंपती ने IVF की मदद ली थी। महिला गर्भवती तो हुई, लेकिन गलत इलाज के चलते उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आईवीएफ सेंटर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि इलाज करने वाले डॉक्टर की MBBS की डिग्री फर्जी है।

डीसीपी सेंट्रल राजेश एस ने बताया कि 19 अगस्त को महिला का आईवीएफ केंद्र में इलाज किया था। जहां उसकी तबीयत खराब होने पर उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया था। यहां 7 दिन बाद 26 अगस्त को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

फर्जी मिला डॉक्टर का सर्टिफिकेट

महिला की मौत होने पर आईवीएफ में इलाज करने वाले डॉक्टर पर पति ने गलत इलाज करने का आरोप लगाया। साथ ही थाने में तहरीर भी दर्ज करवाई। डीसीपी ने कहा कि इलाज में लापरवाही बरतने पर आईवीएफ केंद्र के मालिक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ठाकुर के मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच की गई। जांच में उसने बताया कि 2005 में उसने बिहार के मधेपुरा में भूपेंद्र नारायण विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री ली है। जब डिग्री का सत्यापन कराया गया तो वह फर्जी पाई गई। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

See also  इस महीने उत्तर प्रदेश का धुंआधार दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...