उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 39 थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां करोड़ों रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये और एक करोड़ रुपये के सोना-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि घर में काम करने वाले नौकर और ड्राइवर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। लालच में आकर उसने चोरी करने की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक करोड़ के जेवरात बरामद
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी में समरजीत और संदीप सिंह शामिल हैं। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो सोने की चेन, दो सफेद नग जड़ी चेन, सात नग लगी सोने की अंगूठियां, 11 सोने के सिक्के, 64 चांदी के सिक्के, सोने और चांदी के 13 बड़े सिक्के, 11 नग जड़ी चूड़ियां, 12 सफेद नग जड़े ईयररिंग, एक सोने का कर्णफूल, एक नग जड़ा ब्रेसलेट और एक चाकू बरामद किया गया है।
नौकरी छोड़ने के बाद दिया चोरी को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी समरजीत पूर्व में पीड़ित के घर में करीब ढाई वर्षों तक घरेलू नौकर के रूप में कार्यरत था। काम छोड़ने के बाद उसने घर की चाबी चोरी कर ली थी। समरजीत की पीड़ित के ड्राइवर संदीप सिंह से मित्रता थी, जिसकी मदद से उसने घर की स्थिति की जानकारी ली और दोनों ने मिलकर चोरी की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया।पुलिस के मुताबिक, समरजीत (19), निवासी नवेली गांव, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) का मूल निवासी है। वह वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अगाहपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा था। वहीं, संदीप सिंह (29) गोरखपुर के वेलीपार थाना क्षेत्र का निवासी है। वह वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-49 स्थित अगाहपुर में किराए के मकान में रहता था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत थाना सेक्टर-39 नोएडा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी पता कर रही है।